कोर्ट में फायरिंग के आरोपी गैंगस्टर के घर पुलिस की छापेमारी

सोनीपत/सन्नी मलिक
18 मार्च को कोर्ट परिसर और गांव बरोणा में हुई गैंगवार के मामले में बेयापुर गांव में पुलिस ने छापेमारी की. गैंगवार में शामिल गैंगस्टर रामकरण गांव बेयापुर का रहने वाला बताया जा रहा है. क्राइम ब्रांच की टीम के साथ दो थानों की पुलिस ने रामकरण के घर पर छापेमारी की. पुलिस ने रामकरण के घर से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा, कैश और गहने बरामद किए.
सोनीपत में आतंक का पर्याय बन चुके गैंगस्टर रामकरण पर पुलिस धीरे-धीरे शिकंजा कसती हुई जा रही है. सोनीपत पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीमों ने गैंगस्टर रामकरण के गांव बेयापुर में छापेमारी की. रामकरण के घर से भारी मात्रा में हथियारों के साथ गहने और कैश बरामद किया. दरअसल 18 मार्च को सोनीपत कोर्ट परिसर में बदमाश अजय उर्फ बिट्टू पर  हुए गोलीकांड और गांव  में अजय उर्फ बिट्टू के पिता कृष्ण की हत्या करने की साज़िश रामकरण ने रची थी. इस मामले में सोनीपत पुलिस ने अहम खुलासा किया है.
पुलिस के मुताबिक जिस हथियार से हरियाणा पुलिस के सिपाही महेश ने कोर्ट परिसर में बदमाश अजय उर्फ बिट्टू पर गोलियां चलाई थी, वो हथियार कोर्ट परिसर के बाहर रामकरण ने ही सिपाही महेश को दिया था. महेश पिछले 3 महीने से अजय उर्फ बिट्टू के घर रामकरण के कहने पर ही आता जाता रहा. हालांकि सोनीपत पुलिस इंस्पेक्टर सोनू मलिक की इस गैंगवार में भूमिका की गहनता से जांच की जा रही है. लेकिन अब तक कोई भी सबूत सोनू मलिक के खिलाफ सामने नहीं आया है।
गैंगवार की जांच कर रहे डीएसपी डॉ. रविंदर ने बताया कि कोर्ट परिसर में अजय उर्फ बिट्टू पर फायरिंग और गांव बरोणा में अजय उर्फ बिटटू के पिता कृष्ण की हत्या मामले में जिस गैंगस्टर रामकरण का नाम सामने आ रहा है, उसने ही कोर्ट परिसर के बाहर हनुमान मंदिर के सामने हरियाणा पुलिस के सिपाही महेश को हथियार दिया था, रामकरण के कहने पर ही सिपाही महेश ने इस वारदात को अंजाम दिया था.
रामकरण के कहने पर ही महेश ने अजय उर्फ बिटटू के घर पर आना जाना शुरू किया और उसके साथ दोस्ती की. पुलिस के सूत्रों के अनुसार अभी तक गैंगस्टर रामकरण के मकान से 575 के आसपास अलग अलग तरह की गोलियां, एक राइफल बरामद हो चुकी है, उसके अलावा भारी मात्रा में कैश और सोने के जेवरात भी गैंगस्टर के घर से बरामद हुए हैं।
https://youtu.be/yCK25HXwjtE
Yogesh Sharma

Share
Published by
Yogesh Sharma

Recent Posts

World Meditation Day पर ब्रह्माकुमारीज में हुआ कार्यक्रम आयोजित, प्रभु से संबंध जोड़ने को ही कहते हैं योग या आध्यात्मिक ज्ञान

India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…

10 hours ago

Sarvajatiya Poonia Khap नशे के खिलाफ आवाज करेगी बुलंद, जानें नशे के खिलाफ क्या है खाप की रूपरेखा

हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…

11 hours ago

Punganur Cattle : तावडू में पुंगनूर नस्ल की गाय के जोड़े को देखने के लिए दूर दराज से आ रहे गौभक्त

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…

11 hours ago