इंडिया न्यूज, सोनीपत।
Sonipat Crime क्राइम ब्रांच और दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त किया है। बता दें कि दिल्ली के मोहन नगर इलाके के एक फ्लैट से संयुक्त टीम ने तीन युवतियों को काबू कर उनसे 1 किलो 300 ग्राम हेरोइन (1 kg 300 g heroin) बरामद की। युवतियों की पहचान शिवानी, किरण और प्रीति के रूप में हुई है। फिलहाल तीनों ही युवतियों को सोनीपत पुलिस में सौंप दिया गया है। अब दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही हैं।
बता दें साइबर फ्रॉड मामले में दिल्ली निवासी कीर्ति नाम की युवती को गिरफ्तार किया था। इसके बाद जब सोनीपत क्राइम ब्रांच व दिल्ली पुलिस ने मोहन नगर इलाके में बने एक फ्लैट पर रेड की तो पुलिस ने यहां से करोड़ों रुपए की 1 किलो 300 ग्राम हेरोइन बरामद की।
Also Read: PM Modi On Budget अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाएंगे
Read Also : India Corona Update Today देश में कोरोना के थम रहे केस, मौत का आंकड़ा बढ़ा