होम / Sonipat Crime News हेल्थ व एफडीए की संयुक्त टीम ने सोनीपत में एक महिला से एमटीपी किट की बरामद, गिरफ्तार

Sonipat Crime News हेल्थ व एफडीए की संयुक्त टीम ने सोनीपत में एक महिला से एमटीपी किट की बरामद, गिरफ्तार

• LAST UPDATED : January 30, 2022

Sonipat Crime News हेल्थ व एफडीए की संयुक्त टीम ने सोनीपत में एक महिला से एमटीपी किट की बरामद, गिरफ्तार

इंडिया न्यूज़, सोनीपत

Sonipat Crime News : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम ने सोनीपत के गांव बडमलिक में छापा मारकर वहां से अवैध रूप से बेची जा रही एमटीपी किट को बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस छापामारी के उपरांत एक महिला (A woman was arrested for selling MTP kit) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

एमटीपी एक्ट के तहत गांव बड़मलिक में छापेमारी की

इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस संयुक्त टीम में सोनीपत की डॉ स्वराज चौधरी, डॉ आदर्श शर्मा, डॉ सुभाष गहलावत और डीसीओ संदीप हुड्डा शामिल थे।(Sonipat Crime News)  उन्होंने बताया कि एमटीपी एक्ट के तहत गांव बड़मलिक में छापेमारी की, (Sonipat Crime News) जहां एक महिला नीम हकीम कमला को जांच करने व 800 रुपये की राशि लेने के उपरांत एमटीपी किट देने के एवज में पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि छापेमारी टीम ने सारा पैसा और एमटीपी किट बरामद को बरामद कर लिया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस स्टेशन राई में एमटीपी एक्ट व इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करवा दी गयी है। प्रवक्ता ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री के प्रदेश के लिंगानुपात को ओर सुधारकर 950 की दर तक ले जाने के संकल्प को पूरा करने व हरियाणा सरकार के ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को कामयाब करने के लिए ऐसी संयुक्त रेड मिशन पूरा होने तक हरियाणा में जारी रहेंगी।

Also Read: Extra Green Diesel गाड़ियों की माइलेज 5% तक बढ़ाने वाला ‘नया’ डीजल, प्रदूषण पर भी लगेगी लगाम
Connect With Us: Twitter Facebook
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT