इंडिया न्यूज, सोनीपत (Sonipat Crime News update): रविवार को सोनीपत में हरसाना कलां रेलवे स्टेशन के पास युवक युवती ने राजधानी एक्सप्रेस के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने आशंका जताई है कि मामला प्रेम संबंधों का हो सकता है।
दोनों की उम्र 22 से 23 साल बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों के पास से ऐसा कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है जिससे उनकी पहचान हो सके। इसके लिए आसपास के थाना में जानकारी साझी की जा रही है ताकि मृतकों की शिनाख्त हो सके।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक और युवती उस समय राजधानी एक्सप्रेस के आगे कूद गए जब वह अंबाला से दिल्ली जा रही थी। पुलिस ने जब मौके पर जाकर जांच की तो उनके पास से बुरी तरह से टूटा हुआ मोबाइल मिला। पुलिस ने जब उस मोबाइल की जांच की तो उसमें डाली गई सिम सही थी। अब पुलिस उस सिम को दूसरे फोन में डालकर इंतजार कर रही है कि उस पर किसी का फोन आए और युवक-युवती की पहचान हो सके। जीआरपी थाना प्रभारी धर्मपाल ने बताया कि दोनों शवों की शिनाख्त होने के बाद ही मामले से पर्दा उठेगा।
लगातार हरियाणा से सामने आ रहे आगजनी के मामलों ने लोगों का दिल दहला दिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh : तावडू सीआईए टीम ने तावडू भिवाडी मार्ग खोरी…
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वो मुख्यमंत्री हैं कजो हमेशा हर एक धर्म का…
गुरुग्राम में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है और ठंड बढ़ने का कारण, ठुण्डी हवाएं…
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बाद अब हरियाणा के नगर निगम चुनाव को लेकर तैयारियां…
हरियाणा में नई सरकार का गठन हो गया है। जिसके बाद अब हरियाणा के मंत्री…