India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Former MLA Left Congress : सोनीपत में आज कांग्रेस को बड़ा झटका लगा। कांग्रेस के राई के पूर्व विधायक एवं पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के करीबी रहे जयतीर्थ दहिया ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने आरोप लगाए कि राई की टिकट में पैसों का लेन-देन हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी टिकट कटवाने और उनको जलील करने में दोनों बाप-बेटों (भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा) का रोल है। दोनों ने कांग्रेस की हवा खराब कर दी है। वे चुनाव के बाद अब आगे का फैसला लेंगे।
जयतीर्थ दहिया राई विधानसभा सीट से वर्ष 2009 व 2014 में लगातार 2 बार कांग्रेस के विधायक रहे हैं। उनके पिता रिजक राम दहिया 1972 में कांग्रेस की टिकट पर और 1977 में जनता पार्टी की टिकट पर विधायक बने। वे मंत्री भी रहे। जयतीर्थ ने 3 दशकों से ज़्यादा समय तक सोनीपत कोर्ट में वकालत की। 2014 के चुनाव में इनेलो के इंद्रजीत से 3 वोटों से चुनाव जीते थे।
जयतीर्थ दहिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह तो पता ही है कि हमारे चुनाव आए हुए हैं। यह भी कि मैं राई हलके से विधायक रहा हूं और टिकट का प्रबल दावेदार था। उन्हें जिस तरीके से जलील करके पार्टी ने टिकट नहीं दिया, मैंने आज अपना त्यागपत्र डाक से पार्टी आलाकमान को भेज दिया है। उन्होंने कहा कि ये ठीक है कि 2009 में वे भूपेंद्र हुड्डा के सहयोग से विधायक बने थे लेकिन आज के दिन जो हालात चल रहे हैं, जिस तरीके से पैसों का लेन-देन हुआ है, पैसों से ही टिकट बांटे गए हैं, उससे मैं समझता हूं कि पार्टी की जो हवा थी, उस पर काफी असर पड़ा है।
कांग्रेस ने उनकी अनदेखी की है। विधानसभा में जहां तक उनको पता है, पैसों का खूब लेन-देन हुआ है। पैसे के बेस पर टिकट बांटी गई हैं। फिलहाल मैंने पार्टी छोड़ दी है।जयतीर्थ दहिया ने कहा कि जिस तरह से उनको जलील किया गया है, मैं उसको बर्दाश्त नहीं कर सकता।
उन्होंने बताया कि वे हुड्डा साहब के पास गए थे। उसने कुछ कैंडिडेट के नाम गिनाए थे। तब भूपेंद्र हुड्डा ने उनको कहा था कि आप इन कैंडिडेट की परवाह मत करो, यह तो आपके आगे कुछ भी नहीं हैं आपको क्या जरूरत है चिंता करने की लेकिन उनके साथ विश्वासघात किया गया है। टिकट कटने के बाद भूपेंद्र हुड्डा या दीपेंद्र ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया। वे हुड्डा परिवार के करीब थे, लेकिन पैसों के आगे सब कुछ खत्म हो गया।
Haryana Election 2024: कुमारी सैलजा ने कांग्रेस से नाराजगी पर तोड़ी चुप्पी, और कर दिए कई बड़े खुलासे
CM Saini: ‘कांग्रेस ने भर्ती रोको गैंग खड़ा किया, ये…’, सीएम सैनी का कांग्रेस पर जुबानी पलटवार