India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Gas Pipe Blast : सोनीपत में एक गैस कंपनी की पाइप में आग लगने से कॉलोनी में हड़कंप मच गया। जी हां शहर के नंदवानी नगर में उक्त घटना घटी है। यहां पाइप लीकेज के धमाके से एकदम से लोग बाहर की ओर भागे। लोगों ने देखा की गैस पाइप में रिसास से पाइप में आग लगी हुई है।
जानकारी के अनुसार सोनीपत के नंदवानी नगर में घरेलू गैस सप्लाई करने वाली एक गैस कंपनी की पाइप में अचानक से जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद आग लग गई। शहर के नंदवानी नगर में स्थित मकान की पाइप में यह आग लगी।
पाइप फटने के धमाके से आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए और मामले की सूचना गैस कंपनी को दी। सूचना के बाद कंपनी के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और पाइप को ठीक करने के कार्य में जुट गए। कॉलोनी वासी व्यक्ति ने बताया कि उक्त धमाके को लेकर डायल 112 की काल की वहीं गैस कंपनी को भी सूचना दी गई।
गैस कंपनी के रवि मलिक ने बताया कि नंदवानी नगर में सुबह पाइप लीकेज की सूचना मिली थी। जिस पर कंपनी के कर्मचारी व गाड़ी मौके पर पहुंची। आग को बूझाकर पाइप को ठीक कर दिया गया है। किसी ने पाइप के पास में आग लगाई थी। इस कारण ही पाइप लीकेज हुई। अब स्थिति कंट्रोल में है और कोई दिक्कत नहीं है।
हरियाणा में हर एक मंत्री अपने कार्यों को लेकर एक्टिव है। ऐसे में मंत्री राजेश…
पथरी का इलाज करवाने के बहाने आई थी मायका India News Haryana (इंडिया न्यूज), Newly…
हरियाणा में बीजेपी की जीत का जश्न अभी तक मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री सैनी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani Accident : भिवानी से हिसार जा रही हरियाणा रोडवेज…
हरियाणा में इस समय हर मंत्री अपने अपने कार्यों को लेकर एक्टिव है। लगातार हरियाणा…
7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवा India News Haryana (इंडिया…