प्रदेश की बड़ी खबरें

Sonipat Honey Trap : ट्रैप में फंसा ट्रांसपोर्टर से मांगे एक करोड़, बेटी को दिखाए अश्लील फोटो, गिरफ्तार 

  • आरोपित महिला ने 2022 में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया, बाद में मुकरी

  • ट्रांसपोर्टर की बेटी को अश्लील फोटो दिखाकर कहा-पापा को बोले मुझे संपर्क करे

  • ट्रांसपोर्टर की पत्नी की शिकायत के बाद पाक्सो एक्ट का केस दर्ज कर पुलिस ने पकड़ा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Honey Trap : सोनीपत में ट्रांसपोर्टर को हनीट्रैप में फंसाकर एक करोड़ रुपये मांगने का मामला सामने आया है। रुपये न देने पर आरोपित महिला ने पीड़ित की स्कूल से लौट रही बेटी को रास्ते में रोककर अश्लील फोटो दिखाए और कहा कि पापा को बोलो कि मुझसे संपर्क करें।

Sonipat Honey Trap : 30 लाख रुपये लेकर किया था समझौता, अब फिर मांग रही थी रुपये

इससे पहले महिला पीड़ित पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाकर 30 लाख रुपये ऐंठ चुकी है। जिस मामले में पीड़ित हाल में बरी हुआ है। इसके बाद अब इंटरनेट मीडिया पर उसके फोटो वायरल करने की धमकी देकर एक करोड़ रुपये की मांग कर रही थी। बेटी को अश्लील फोटो दिखाने के बाद पीड़ित की पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस दी। बहालगढ़ थाना पुलिस ने पाक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। महिला की पहचान शिव काॅलोनी की रहने वाली रश्मि के रूप में हुई ।

महिला एक करोड़ देने या खेत नाम कराने का बनाया था दबाव

जानकारी के अनुसार फरवरी, 2022 में सेक्टर-12 में पीड़ित एक परिचित के घर गए थे। वहां उसकी मुलाकात देवडू रोड स्थित शिव काॅलोनी की रश्मि से हुई। बातचीत के दौरान उसने उसका मोबाइल नंबर ले लिया। एक दिन बहाने से घर बुलाकर उसे कुछ नशीला पदार्थ पिलाया और अश्लील फोटो खींच ली। जिसके बाद ब्लैकमेल कर रुपये मांगे लेकिन जब मैने पैसे देने देने में असमर्थता जताई तो उसने दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी। डरकर उसे रुपये दे दिए।

रुपये की मांग और बढ़ी तो उसने इधर-उधर छिपकर खुद को महिला से बचाया। उसके बाद दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा दिया। महिला ने मामला रफा-दफा करने के नाम पर 30 लाख रुपये परिवार से ऐंठे। बाद में उसने कोर्ट में गवाही पलट दी। इस मामले में तीन महीने जेल में रहा। बाहर आया तो महिला उसके फोटो वायरल करने की धमकी देकर फिर से रुपये मांगने लगी। अब महिला एक करोड़ रुपये देने या खेत नाम कराने का दबाव बना रही थी।

Sweet Shop Owner से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के दो बदमाश गिरफ्तार, बदमाशों ने पुलिस टीम पर किया फायर

बेटी को थाने लेकर पहुंची पीड़ित की पत्नी

महिला ने तीन दिसंबर को स्कूल से लौट रही ट्रांसपोर्टर की बेटी को रास्ते में रोक लिया। महिला ने उसे बातचीत के बहाने मोबाइल में ट्रांसपोर्टर के साथ उसके अश्लील फोटो दिखाने शुरू कर दिए। इसके बाद बाद ट्रांसपोर्टर की बेटी ने सारी बात घर जाकर बताई तो ट्रांसपोर्टर की पत्नी उसे थाने लेकर पहुंची और मामले की शिकायत दी।

तीन शादी, तीन अलग-अलग नाम

जानकारी सामने आई है कि उक्त आरोपी महिला ने ऐसे ही कई जगह शिकायत दर्ज करवा रखी है। सामने आ रहा है कि महिला अलग-अलग नाम का इस्तेमाल करती है। किसी को उसने रश्मि तो किसी को निशा तो किसी को बंटी नाम बता रखा है। वहीं, बताया जा रहा है कि महिला ने 3 शादी की है। महिला ने ट्रांसपोर्टर के भाई के खिलाफ भी अपहरण का मामला दर्ज करवाकर उसमें समझौते के नाम पर रुपये मांगे है।

Haryana Girl Murder in Canada : कुरुक्षेत्र की युवती की कनाडा में चाकुओं से गोदकर हत्या, 2 वर्ष पूर्व गई थी स्टडी वीजा पर

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Haryana Open Kids Athletics Championship में ‘मिशन उदय’ का जलवा, 2 रजत और 2 कांस्य पदक जीते

एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…

25 mins ago

Haryana State Election Commission : मतदाता सूचियों को तुरंत कराया जाए अपडेट, अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को  

राज्य चुनाव आयोग ने 5 नगर निगमों, 3 नगर परिषदों और 26 नगर समितियों में मतदाता सूचियों को अपडेट करने…

3 hours ago