India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Judge House Electricity Cut Case : सोनीपत के खरखौदा में बिजली निगम द्वारा जज के आवास का बिजली कनेक्शन काटने का समाचार सामने आया है। जी हां, SDJM विक्रांत के पीयन अनिल ने खरखौदा थाने में केस दर्ज कराया। बता दें कि देर रात करीब 8 बजे बिजली निगम के दो कर्मचारी जज क़े गार्ड रूम में आए थे। बिजली कर्मचारियों ने जज क़े पीयन से कहा कि कनेक्शन काटने का आदेश है।
इस दौरान बिजली विभाग के कर्मचारियों ने PWD रेस्ट हाउस की पीछे की तरफ से आ रही बिजली काट दी। बिजली कर्मचारियों ने सरकारी आवास जुडिशियल काम्पलेक्स खरखौदा की बिजली की मेन लाइन काटकर सरकारी कार्य में बाधा डाली है।
थाना खरखौदा के सरकारी मोबाइल से सूचना मिली तो तुरंत न्यायाधीश विक्रान्त SDJM साहब खऱखौदा के सरकारी आवास पर पहुंचे। पुलिस ने थाना खरखौदा में धारा 132/221 BNS के तहत बिजली कर्मियों पर केस दर्ज किया है।
मालूम रहे एक दिन पहले ही खरखोदा न्यायालय न्यायाधीश विक्रांत ने सैदपुर बिजली निगम कार्यालय पर ताला जड़ने के आदेश जारी किए थे।एक निजी कंपनी का बिजली विभाग पर करीबन 35,47,000 रुपए बकाया है। बिजली विभाग ने राशि सरचार्ज से ज्यादा जोड़कर दी गई और बिजली विभाग ने कंपनी से जमा भी करवा ली थी। कंपनी कई बार न्यायालय में जा चुकी थी
इससे पहले भी तत्कालीन न्यायाधीश से डॉक्टर कविता कंबोज द्वारा भी कंपनी के फेवर में निर्णय दिया गया था। बिजली निगम सैदपुर के कार्यालय पर उस दौरान भी ताला जड़ा गया था। उस दौरान भी 5,00,000 बिजली विभाग द्वारा कंपनी को दिए गए थे।
पैसा बकाया जमा ना होने के एवरेज में जज ने बिजली विभाग सैदपुर कार्यालय पर ताला लगवाने के साथ संपत्ति को अटैच करने के आदेश जारी किए थे। हालांकि बिजली का कनेक्शन काटने का पूरा मामला क्लियर नहीं हो पाया। लेकिन बिजली विभाग ने रंजिश के चलते जज के आवास की बिजली काटी है।
यह भी पढ़ें : Earthquake in Narnaul : भूकंप के झटकों से सहमे लोग, घराें से निकले बाहर
यह भी पढ़ें :Assembly General Election 2024 : हरियाणा पुलिस ने बनाया चुनाव सेल, 24 घंटे रहेगा वर्किंग
विश्वभर में कई बड़े देशों के मुताबिक एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल,…
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…