होम / Sonipat Murder : शराब की बोतल से युवक की गर्दन पर किया वार, मौत

Sonipat Murder : शराब की बोतल से युवक की गर्दन पर किया वार, मौत

• LAST UPDATED : August 26, 2024
  • तीन हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Murder : हरियाणा में नित रोज अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं, जब किसी न किसी अपराध के बारे में सुनने में न आए।

अब सोनीपत के गांव बागडू में देर रात शराब ठेके के बाहर मामूली कहासुनी के बाद 3 हमलावरों ने एक ग्रामीण की गर्दन पर शराब की बोतल से हमला कर उसको मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि नरेश उर्फ नेशी हरियाणा कौशल रोजगार के तहत सिंचाई विभाग में कार्यरत थे।

Sonipat Murder : शराब ठेके के बाहर किया हमला

गांव बागडू निवासी जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी नरेश के साथ गांव के अड्डे पर थे। पास ही शराब ठेके के बाहर गांव के ही सोमबीर उर्फ पेटला व धनपत शराब पी रहे थे। इसी बीच अभद्र भाषा में बोलने को लेकर सोमबीर और नरेश में झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई।

वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से भाग

इसके कुछ देर बाद सोमबीर, उसके साथी कर्मबीर व धनपत ने शराब की बोतल या किसी नुकीली चीज से नरेश व उन पर हमला कर दिया। सोमबीर ने नरेश की गर्दन पर वार कर उनकी हत्या कर दी। जितेंद्र ने बताया कि आरोपियों ने उनके सिर पर भी वार किए और जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह घायल हो गए। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से भाग गए।

यह भी पढ़ें : Haryana Rain Alert : मॉनसून का असर बढ़ने के आसार, अंबाला सहित इन जिलों में होगी बूंदाबांदी

यह भी पढ़ें : HSGPC Supported Congress : कांग्रेस को चुनाव में मिला एचएसजीपीसी का साथ

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT