India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat News : हरियाणा के जिला सोनीपत में व्यक्ति का कार में अधजला शव मिला। आरोप लगाया जा रहा है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को कार में डालकर आग लगाई गई है। शव कार की पिछली सीट पर मिला है जोकि अस्थि पिंजर में बदल चुका था। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और अधजले शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने सदर थाना गोहाना में अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
गोहाना क्षेत्र के गांव बिचपड़ी के रहने वाले अनिरुद्ध ने शिकायत में बताया कि उसका चचेरा भाई नरेंद्र ड्राइवर था और रोज की भांति वह काम पर गया था लेकिन वापस घर नहीं आया और न ही उसका कुछ पता चल पा रहा था। इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि बुटाना माइनर की पटरी पर नया जींद-गोहाना ग्रीन फील्ड हाईवे के निकट कार जली हुई अवस्था में खड़ी है और कार में ही एक व्यक्ति जला हुआ है। वहीं कार में ही एक जला हुआ मोबाइल भी पड़ा मिला है।
वहीं जैसे ही परिजनों को इस बारे में जानकारी मिली तो उनका रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि नरेंद्र के 3 बच्चे हैं, जिसमें एक बेटा व दो बेटियां है। दो दिन पहले ही नरेंद्र के चाचा रामकुमार की भी अचानक मौत हो गई थी। अब घर में दूसरे सदस्य की जान जाने से परिवार पर कोहराम टूट गया है। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाइक को मारी टक्कर, दंपती सहित 3 घायल, 3 माह की बच्ची कों दवा दिलाने…
पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…
विरोधी तथा सरकार की मिलीभगत से सिख गुरुद्वारों पर कब्जे करने वाले लोगों को हराकर…
एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini In Kalka : कालका विधानसभा में आयोजित धन्यवाद रैली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : आज माता कालका देवी की इस…