होम / Sonipat News: जिले में खाद के 63 सैंपलों में सात मिले फेल, विभाग की तरफ से जारी किया गया नोटिस

Sonipat News: जिले में खाद के 63 सैंपलों में सात मिले फेल, विभाग की तरफ से जारी किया गया नोटिस

• LAST UPDATED : September 11, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Sonipat News: सोनीपत कृषि विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों से खाद, बीज व दवाइयों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे जा रहे हैं। लैब से सैंपलों की जांच रिपोर्ट सामने आई है। जिले में खाद् के 63 सैंपलों में सात फेल मिले हैं, वहीं दवाईयों के 71 सम्पलों में से चार सैंपल फ़ैल पाए गए हैं। अब विभाग की तरफ से नोटिस जारी कर कार्रवाही शुरू की गई है।

4 सैंपल दवाइयों के मिले फेल

प्रदेश की सरकार किसानों को उन्नत बीज और दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और कुछ दुकानदार लालच और कमीशन के कारण किसानों को घटिया और निम्न स्तर की दवाइयां गुमराह करके बेच देते हैं, जिससे न केवल किसान की पैदावार पर फर्क पड़ता है बल्कि भूमि कि उर्वररा शक्ति को नुकसान पहुंचता है। ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सोनीपत में कृषि विभाग लगातार सैंपल लेकर कार्रवाई कर रहा है। कृषि विभाग ने गत दिनों अलग-अलग स्थानों पर स्थित दवाइयां व खाद विक्रेताओं की दुकानों पर छापेमारी करके सैंपल एकत्रित किए थे। जिनकी रिपोर्ट मिलने पर सात सैंपल खाद के फेल मिले है। वहीं 4 सैंपल दवाइयों के फेल मिले है। ऐसे में कृषि विभाग ने संबंधित खाद व दवाई विक्रेताओं के खिलाफ नोटिस जारी किया है।

खाद 63, दवाइयों के  73 सैंपल जांच के लिए भेजे गए

जानकरी की मुताबिक किसानों को बेहतर गुणवत्ता का खाद, बीज व दवाइयां उपलब्ध हो सके, इसके लिए कृषि विभाग द्वारा विशेष छापेमारी अभियान की शुरूआत की है। जिसके अंतर्गत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित खाद, बीज, दवाई आदि विक्रेताओं की दुकानों से सैंपल लेकर करनाल व रोहतक आदि लैबों में भेजे जा रहे है। विभाग की तरफ से अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करके दवाइयां व खाद् के सैंपल लिए थे। विभाग की तरफ से खाद् 63 खाद् के सैंपल व 71 दवाइयों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए।

फेल आने वाले विक्रेताओं को जारी किया गया नोटिस

मिली जानकारी के अनुसार खाद् के 63 सैंपलों की रिपोर्ट मिलने पर 7 सैंपल फेल मिले है। वहीं दवाइयों के लिए 71 सैंपल में से 64 की रिपोर्ट विभाग को मिली है। जिनमें से चार सैंपल फेल मिले है। विभाग ने फेल आने वाले विक्रेताओं को नोटिस जारी किए है। वहीं मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया है।

क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा

विभाग के कर्मचारियों की तरफ से लिए सैंपल में से चार सैंपल खाद् व एक सैंपल बीज का फैल आया है। संबंधित दुकानदार को नोटिस जारी किया गया है। उसके बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। किसानों को बेहतर गुणवत्ता का खाद, बीज व दवाइयां उपलब्ध हो सके, इसके लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें – 
11 September 2023 Rashifal: इन पांच राशियों में है कुछ खास, इन बातें का रखें ध्यान, जानिए क्या है…
Aligarh News : आपसी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, साथी को लगी गोली, जानिए क्या है मामला
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT