होम / Sonipat: मुरथल थाने के सामने बरसाती पानी भरने से लोगों को दिक्कत परेशानी 

Sonipat: मुरथल थाने के सामने बरसाती पानी भरने से लोगों को दिक्कत परेशानी 

• LAST UPDATED : July 29, 2021

सोनीपत/ राम सिंह मार

सोनीपत में हुई बारिश से नेशनल हाईवे स्थित मुरथल थाने के सामने पानी भरा होने की वजह से थाने में आने वाले लोगों को दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब पुलिस ने नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत करके पानी निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।

सोनीपत के नेशनल हाईवे स्थित यह मुरथल पुलिस थाना है। जिसके सामने बरसाती पानी भरा हुआ है और इस थाने में आने वाले लोगों को अब परेशानी सहन करनी पड़ रही है और बारिश के पानी के बीच से ही थाने तक पहुंचने के लिए मजबूर हैं हालात ऐसे हैं कि यहां पर पानी की निकासी नहीं होने से थाने के कर्मचारी भी बेहद परेशान हैं। उन्होंने भी नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत करके पानी निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।

वहीं दूसरी तरफ सोनीपत के विभिन्न क्षेत्रों में भी बरसाती पानी की निकासी नहीं हो पाने की वजह से लोग अपने घरों से पानी निकालने के लिए मजबूर हैं हालात ऐसे हैं कि सीवर का गंदा पानी लोगों के घरों में पहुंच रहा है जिसकी शिकायत नगर निगम को लोगों की तरफ से भी की जा चुकी है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। आप यहां के भी हालात देख सकते हैं कि यह बत्रा कॉलोनी है और यहां पर सीवर का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस चुका है और लोग इस पानी को निकालने के लिए मजबूर हैं। अगर हम सोनीपत की बात करें तो जब भी सोनीपत में बारिश होती है तो लोगों को भारी परेशानी का सामना करने को मजबूर होना पड़ता है हालांकि नगर निगम के अधिकारी दावा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का जरूर करते हैं लेकिन बारिश में नगर निगम के अधिकारियों के दावों की पोल खुलती है

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT