होम / Sonipat: बरसात का पानी भरने से सड़कें नदियों में तब्दील 

Sonipat: बरसात का पानी भरने से सड़कें नदियों में तब्दील 

BY: • LAST UPDATED : July 19, 2021

सोनीपत

सोनीपत मे बरसाती पानी भरने से सड़कें नदियों के रूप में तब्दील हो गई, वहीं पानी भरने से वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से ठप हो गया है. सोनीपत में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश ने शहर की सड़कों और गलियों में 3 से 4 फुट से भी ज्यादा पानी भरा हुआ है.  शहरों या ग्रामीण क्षेत्र हर जगह आज पानी लबालब भरा हुआ है सोनीपत में 45 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है और लगातार यह बारिश बढ़ती ही जा रही है और प्रशासन की पोल पहली बारिश ने खोलकर रख दी है.

 हरियाणा के सोनीपत मे आई मानसून की बारिश ने नगर निगम प्रशासन की पोल पोल खोल कर रख दी है. आप देख सकते हैं कि यहां की सड़कें नदियों के रूप में तब्दील हो गई हैं और यहां पर शहर की सीवर व्यवस्था पूर्ण रूप से ठप हो गई है और पानी निकासी न होने से यहां तीन से चार फुट तक वर्ष तक बरसाती पानी भरने से यहां के हालत दयनीय बन चुके हैं और कई दुकानों में भी पानी भर चुका है. दुकानदारों ने खुद  रुके हुए सीवर को खोलने का प्रयास किया लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई हालात ऐसे थे कि लोग और स्थानीय प्रशासन को कोसते हुए नजर आए.