सोनीपत
सोनीपत के कुंडली में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने तीन लोगो को ऑनलाइन धोखाधड़ी और ठगी मामले मे पकडा है. ऑनलाइन धोखाधड़ी और ठगी करने की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने जब रेड में तीन लोग मौके पर पकड़े गए जो अवैध कॉल सेंटर से कंप्यूटर सिस्टम में वायरस बताकर विदेशी नागरिकों खासकर अमेरिका के लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे.
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता को गुप्त सूचना मिली कि मेगाबिटेज़ इंटरप्राइजेज मॉल एवेन्यू ब्लॉक-ए 558 दूसरी मंजिल अंसल, सुशांत सिटी, कुंडली, सोनीपत, में चलाये जा रहे एक अवैध कॉल सेन्टर पर जब रेड की गई. अवैध कॉल सेन्टर से कंप्यूटर सिस्टम में वायरस बतलाकर विदेशी नागरिकों ज्यादातर अमेरिका के लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी.
मौका पर कॉल सैन्टर का मालिक इन्द्रजीत उर्फ बबल निवासी पीपली खेड़ा, जिला सोनीपत अंशु निवासी जहांगीर पुरी, नोर्थ वेस्ट दिल्ली और चन्द्रकान्त पसारी प्रीतमपुरा, दिल्ली को गिरफ्तार किया गया ये लोग रात 11 बजे से सुबह के 3 और 4 बजे तक USA में लोगों को कॉल करते थे. गौरतलब है कि तीनों युवक 12वीं पास है और किसी कॉल सेंटर में पहले काम करते थे.
विदेश में रह रहे लोगों के सिस्टम और लैपटॉप पर पॉपअप मैसेज भेजते थे. और यह पॉपअप मैसेज खतरनाक वायरस बताया जाता था जिसके कारण विदेशी लोगों के जेहन में यह डर बिठाया जाता था कि यह वायरस खतरनाक है. और आपके सारे डाटा को नष्ट कर देगा. इसको ठीक करवाने के लिए विदेशियों से अपने खातों में पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे. मौका पर कॉल सेंटर से दो लैपटॉप दो POS (Point of Sale) मशीन, एक Desktop जिसके एक सी.पी.यू, एक माउस, एक की-बोर्ड़, एक हैड़ फोन बरामद हुआ व कानून की धारा 420 भा.द.स, धारा 75 IT Act और 66D IT Act 2000 पर अभियोग दर्ज किया गया है.
हरियाणा के फरीदाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया जिसमे एक व्यक्ति की नौकरी लगने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ashok Arora: अशोक अरोड़ा ने MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज कल पूरी दुनिया सोशल मिडिया और इंटरनेट…
सर्दियों में लोगों के लिए बड़ी समस्या बनकर उभरती है खासी-जुखाम की बिमारी। और यह…
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: सीवन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौंकाने…