सोनीपत
सोनीपत के कुंडली में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने तीन लोगो को ऑनलाइन धोखाधड़ी और ठगी मामले मे पकडा है. ऑनलाइन धोखाधड़ी और ठगी करने की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने जब रेड में तीन लोग मौके पर पकड़े गए जो अवैध कॉल सेंटर से कंप्यूटर सिस्टम में वायरस बताकर विदेशी नागरिकों खासकर अमेरिका के लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे.
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता को गुप्त सूचना मिली कि मेगाबिटेज़ इंटरप्राइजेज मॉल एवेन्यू ब्लॉक-ए 558 दूसरी मंजिल अंसल, सुशांत सिटी, कुंडली, सोनीपत, में चलाये जा रहे एक अवैध कॉल सेन्टर पर जब रेड की गई. अवैध कॉल सेन्टर से कंप्यूटर सिस्टम में वायरस बतलाकर विदेशी नागरिकों ज्यादातर अमेरिका के लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी.
मौका पर कॉल सैन्टर का मालिक इन्द्रजीत उर्फ बबल निवासी पीपली खेड़ा, जिला सोनीपत अंशु निवासी जहांगीर पुरी, नोर्थ वेस्ट दिल्ली और चन्द्रकान्त पसारी प्रीतमपुरा, दिल्ली को गिरफ्तार किया गया ये लोग रात 11 बजे से सुबह के 3 और 4 बजे तक USA में लोगों को कॉल करते थे. गौरतलब है कि तीनों युवक 12वीं पास है और किसी कॉल सेंटर में पहले काम करते थे.
विदेश में रह रहे लोगों के सिस्टम और लैपटॉप पर पॉपअप मैसेज भेजते थे. और यह पॉपअप मैसेज खतरनाक वायरस बताया जाता था जिसके कारण विदेशी लोगों के जेहन में यह डर बिठाया जाता था कि यह वायरस खतरनाक है. और आपके सारे डाटा को नष्ट कर देगा. इसको ठीक करवाने के लिए विदेशियों से अपने खातों में पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे. मौका पर कॉल सेंटर से दो लैपटॉप दो POS (Point of Sale) मशीन, एक Desktop जिसके एक सी.पी.यू, एक माउस, एक की-बोर्ड़, एक हैड़ फोन बरामद हुआ व कानून की धारा 420 भा.द.स, धारा 75 IT Act और 66D IT Act 2000 पर अभियोग दर्ज किया गया है.
इस समय हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भाजपा के वरिष्ठ नेता…
हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी ने जीत दर्ज करके इतिहास के पन्नो पर…
संसद में हाल ही में संविधान को लेकर तीखी बहस चली, जिसके बाद पक्ष विपक्ष…
हरियाणा में अब बदमाशों की बदमाशी चरम पर है। लगातार हरियाणा में सरेआम बदमाश आते…
गर्मियों की छुट्टियों से ज्यादा इंतजार सर्दियों की छुट्टियों का रहता है। ऐसे में जब…
हरियाणा में लगातार बढ़ता नशा भविष्य के लिए ख़तरा बनता जा रहा है। जिसके चलते…