सोनीपत/राम सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की जेल से रिहाई के बाद इनोलो ने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जेल से बाहर आने के बाद इनेलो ने अपनी ताकत बढ़ाने के लिए अलग-अलग जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करके संगठन को मजबूत बनाने में लगे हैं. वहीं सोनीपत में सोमवार को इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी पार्टी कार्यकर्ताओं के मीटिंग करने के साथ-साथ मीडिया से बात भी की. इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कहा कि इनेलो ने फैसला लिया है कि जिला परिषद और नगर पालिका के चुनाव पार्टी के सिंबल पर लड़े जाएंगे और उसी को लेकर संगठन को मजबूत बनाने का काम करने पार्टी की तरफ से किया जा रहा है. उन्हें नहीं लगता कि सरकार जल्द चुनाव कराएगी.क्योंकि सरकार को पता चल चुका है. कि उनकी हार निश्चित है और इनेलो की तरफ से जो भी उम्मीदवार चुनाव मैदान में होगा. पार्टी के लोग मदद करके पार्टी को जीत हासिल कराएगे.
इनेलो प्रदेश अध्यक्ष का भाजपा पर निशाना
अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कहा कि पार्टी के संगठन के महत्वपूर्ण बैठक सोनीपत में की गई है. वहीं हरियाणा में बैठक पार्टी की तरफ से की जा रही है. कई तरह की जिम्मेदारी हम लोगों के ऊपर लगाई गई है. ताकि शक्ति और ताकत से आगे बढ़ा जा सके।