India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak Triple Murder Case : रोहतक के बलियाना मोड़ पर हुए बोहर निवासी गैंगस्टर सुमित प्लोटरा के भाई मोहित समेत 3 युवकों की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड में शामिल सोनीपत के मुख्य शूटर पारस मलिक को पुलिस ने काबू किया है। इसी हत्यारोपी के बारे में बताया जा रहा है कि इस तिहरे हत्याकांड में सबसे सबसे ज्यादा गोलियां चलाई थीं। पुलिस ने उसे अदालत के समक्ष पेश कर सात दिन का रिमांड मांग है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई सीआईए-2 के प्रभारी सतीश कादियान के नेतृत्व में की गई है। पारस मलिक सोनीपत के गांव जसराना का रहने वाला है। सोनीपत पुलिस ने पारस पर 20 हजार जबकि रोहतक पुलिस ने 5 हजार का इनाम रखा हुआ था। अधिकारियों की मानेंं तो उक्त आरोपी राहुल बाबा गैंग का सक्रिय सदस्य है।
राहुल बाबा ने सोनीपत के पारस मलिक, सूरज डाकू, यूपी के बागपत के दीपक फुर्तीला और अंकित को मुख्य शूटर के रूप में प्रयोग किया था जो कमरे के अंदर बैठे लोगों पर हमला करने गए थे, जबकि शिश उर्फ सिका, सोनू, और कपिल उर्फ शूटर ने शराब ठेके पर बाहर गोलीबारी की थी।
Marriage Cancelled: गांव में बांटे शादी के कार्ड…अचानक पुलिस पहुंची दूल्हे के घर, फिर हुआ बड़ा खुलासा