प्रवीण वालिया-करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), ‘Film Fateh’ : समाज में आ रहे बदलाव को नई फिल्म फतेह में दर्शाया गया है। यह फिल्म दस जनवरी को समूचे देश में रिलीज हो रही है । देश में मानवता और सेवा का प्रतीक बन चुके अभिनेता सोनू सूद की नई फिल्म फतेह 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। कोविड-19 के कठिन दौर में जब पूरा देश थम गया था, उस समय सोनू सूद ने अपने नेक कार्यों से मानवता की मिसाल पेश की और सिनेमा के पर्दे से निकलकर लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई।
फतेह एक समाज को जागरूक करने वाली फिल्म है, जो देश में बढ़ती साइबर सुरक्षा जैसी समस्या पर आधारित है। यह फिल्म न केवल एक मनोरंजन है, बल्कि एक संदेश है जो हमारे समाज के लिए अत्यधिक प्रासंगिक है। करनाल के निवासी और सोनू सूद के कार्यों से अत्यधिक प्रेरित प्रवेश गाबा ने यह निर्णय लिया है कि वे अपनी संस्था (सुख दुख दे साथी सभा) और परिवार के सभी सदस्यों के साथ मिलकर यह फिल्म देखेंगे।
साथ ही, उन्होंने देशभर के संस्थानों के मालिकों, संगठनों और देशवासियों से अपील की है कि वे भी इस फिल्म को सफल बनाने के लिए आगे आएं। इस फिल्म से होने वाली कमाई का बड़ा हिस्सा वृद्धाश्रमों में दान किया जाएगा। यह पहल न केवल मनोरंजन को समाज सेवा से जोड़ती है, बल्कि यह दर्शाती है कि सोनू सूद जी अपनी हर पहल में समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं। इस अवसर पर शिव शर्मा समर्थ डाबर, हरसिमरन वधवा, मोहित कुमार, प्रवेश गाबा, सतीस कौच, राहुल कौशिक व मोहित चावला उपस्थित थे।