होम / SOP Will Be Prepared Regarding Drug De addiction Centers : राज्य के सभी नशा मुक्ति केन्द्रों के संबंध में तैयार की जाएगी एसओपी : गृहमंत्री

SOP Will Be Prepared Regarding Drug De addiction Centers : राज्य के सभी नशा मुक्ति केन्द्रों के संबंध में तैयार की जाएगी एसओपी : गृहमंत्री

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 7, 2021
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ : 

SOP Will Be Prepared Regarding Drug De addiction Centers :  हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य के लोगों की नशे की आदत छुड़वाने के लिए सभी जिलों में पुर्नवास केन्द्र (रि-हैबलीटेशन सेंटर) अर्थात नशा-मुक्ति केन्द्र की स्थापना के संबंध में एसओपी को तैयार की जाएगी। यह एसओपी अगले 15 दिनों के भीतर स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की महानिदेशक की देखरेख में तैयार की जाएगी।

Read Also Indian Railways : आरक्षण का झंझट खत्म, 10 दिसंबर से जनरल टिकट पर सफर कर सकेंगे यात्री

दवाइयां इत्यादि के मापदण्ड किए जाएंगे निर्धारित SOP Will Be Prepared Regarding Drug De addiction Centers

श्री विज आज यहां गृह एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हर नागरिक अस्पताल में नशा-मुक्ति केन्द्र की स्थापना, निर्धारित बिस्तरों की संख्या, स्टाफ की तैनाती, नशा छुड़वाने से संबंधित दवाइयां इत्यादि के लिए मापदण्ड निर्धारित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें…Omicron variant Case In India अभी तक कुल केस 23

(दवाई की पर्ची) के संबंध में विकसित की जा रही ऐप SOP Will Be Prepared Regarding Drug De addiction Centers

कैमिस्ट की दुकानों पर कुछ नशीली दवाइयों के बिक्री के संबंध में प्रीस्क्रिप्शन (दवाई की पर्ची) के संबंध में भी एक ऐप विकसित की जा रही है ताकि एक ही पर्ची पर ऐसी नशीली दवाइयों को युवा बार-बार न खरीद सकें। उन्होंने कहा कि सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को संगठित कर लोगों की नशे की आदत छुड़वाने के लिए विभिन्न माध्यमोें से जागरुकता अभियान चलाए जाएंगे। उन्हांेने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य से नशे को खत्म करने के लिए एक प्राथमिक योजना/रणनीति पर काम किया जाए।

ये भी पढ़ें…Death in Accident : ट्राली से उछलकर स्कूटी सवार की छाती में लगा पाइप, मौत

ड्रग्स की आपूर्ति व मांग की चेन को तोड़ना है : विज SOP Will Be Prepared Regarding Drug De addiction Centers

ड्रग्स की आपूर्ति व मांग की चेन को तोड़ना है और इस दिशा में पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को मिलकर योजनागत तरीके से आगे बढ़ना होगा। गांव-गांव में नशे के विरुद्ध प्रचार व प्रसार करना होगा और इस संबंध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों के आगे बढ़कर काम करना होगा।

ये भी पढ़ें…20 Years Jail for Accused of Raping : मंदबुद्धि किशोरी से दुष्कर्म करने वाले युवक को 20 साल कैद, पीडि़ता ने इशारों से बताई थी आपबीती

कुरूक्षेत्र में नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों की प्रॉपर्टी को किया एटैच SOP Will Be Prepared Regarding Drug De addiction Centers

श्री विज को बैठक के दौरान अधिकारियों ने अवगत कराया कि पिछले दिनों कुरूक्षेत्र में नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों की प्रॉपर्टी को एटैच किया गया है और इस पर हमेें फोकस करना होगा ताकि लोग इस नशे के कारोबार में लिप्त न हों। बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक ने बताया कि आने वाले दिनों में कुरूक्षेत्र की तर्ज पर अन्य जिलों में पुलिस व नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

ये भी पढ़ें… Human Trafficking : बांग्लादेश से तस्करी के लाई गयी 2 युवतियां, केस दर्ज

इस साल नशीली दवाइयों की दस लाख गोलियां पकड़ी SOP Will Be Prepared Regarding Drug De addiction Centers

बैठक के दौरान हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख एवं एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने गृह मंत्री को अवगत कराया कि इस साल नशीली दवाइयों की दस लाख गोलियां पकड़ी गई है लेकिन यह नशीली दवाईयां मैडीकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध हो जाती है, इसलिए हम इस समस्या के उपाय के तौर पर एक ऐप को विकसित कर रहे है।

ये भी पढ़ें… Female Sexual Abuse : योन शोषण व कुकर्म के मामले में फंसा पुलिसकर्मी

ये भी पढ़ें…Read Also : Beat up Policemen : झगड़ते दंपत्ती को समझाने गए पुलिसकर्मियों को पीटा

Connect With Us:-  Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT