India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधासभा चुनाव की तैयारियों के दौरान यह कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव की तरह हरियाणा विधानसभा में भी कांग्रेस आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर बीजेपी को हारने का प्रयास कर सकती है । जहाँ एक तरफ कांग्रेस और आप के बीच सीट शयरिंग पर बात चल रही है वहीं दूसरी तरफ लोकसभा सदस्यों की संख्या के लिहाज से देश की तीसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरी समाजवादी पार्टी को उसके मुखिया अखिलेश यादव अब राष्ट्रीय दर्जा दिलाने के मिशन में जुट गए हैं। उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए तीन सीटें तय करते हुए शनिवार को संबंधित सूची कांग्रेस आलाकमान को भेज दी है।
अखिलेश यादव ने गठबंधन में शामिल होने का इशारा किया और कुछ बड़े संकेत भी दिए । आपको बता दें, रविवार को तीनों सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा हो सकती है। सपा अध्यक्ष ने शुक्रवार को ही आईएनडीआईए गठबंधन के लिए त्याग करते हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में दो से चार सीटों पर चुनाव लड़ने का इशारा कर दिया था। इससे पहले सपा की हरियाणा यूनिट ने जाट, यादव और मुस्लिम बहुल 12 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था।
आपको बता दें हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में बात बनती दिख रही है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बात के संकेत दिए हैं। उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन एकजुटता का इतिहास लिखने को तैयार है। उन्होंने कहा कि ये समय किसी दल के लिए राजनीतिक संभावना तलाशने का नहीं बल्कि त्याग का है। सपा अध्यक्ष के इस बयान के बाद कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं। अखिलेश के ताजा बयान से यह संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी हरियाणा में चुनाव नहीं लड़ेगी।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmer Suicide: सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather: हरियाणा में इस हफ्ते का मौसम साफ और…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bus Ticket Fare: हरियाणा में परिवहन और शिक्षा क्षेत्र में…
India News Haryana, Dubai: दुबई, नाम सुनते ही आपके मन में भी आता होगा एक…
दोस्त पर ही लगा हत्या का आरोप, वारदात को अंजाम देकर आरोपित पहुंचा डयूटी पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Fraud News : फरीदाबाद में एक निजी बिल्डर द्वारा हजारों…