होम / Haryana Vidhansabha सत्र ख़त्म होने के बाद स्पीकर Harvinder Kalyan की प्रेस वार्ता, ये दी जानकारी

Haryana Vidhansabha सत्र ख़त्म होने के बाद स्पीकर Harvinder Kalyan की प्रेस वार्ता, ये दी जानकारी

• LAST UPDATED : November 20, 2024
  • बोले- पांच सीटिंग की कुल अवधि 26 घंटे और 19 मिनट की रही

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Vidhansabha : हरियाणा विधानसभा का सत्र ख़त्म होने के बाद स्पीकर हरविंदर कल्याण ने प्रेस वार्ता कर पूरे सत्र के बारे में जानकारी दी। विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने पीसी में कहा कि सत्र में पांच सीटिंग की कुल अवधि 26 घंटे और 19 मिनट की रही है। इसमें राजपाल अभिभाषण हुआ जिसमें पौने 12 घंटे चर्चा हुई।

Haryana Vidhansabha : कुल 13 बिल इस सत्र में पारित हुए

इसके अलावा ध्यानाकर्षण सूचना भी मिली जिनमें सात सूचनाओं पर चर्चा हुई और अन्य विधायी कार्यों में जो सप्लीमेंट्री एस्टिमेट थे जो पास हुए हैं, इसके अलावा कुल 13 बिल इस सत्र में पारित हुए हैं। विशेष रूप से इस सत्र में सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। सत्र में पहली बार चुनकर आईं 34 सदस्यों की बहुत अच्छी सहभागिता रही। अभिभाषण पर 710मिनट की कुल चर्चा हुई। इसमें 147 मिनट मुख्यमंत्री बोले हैं।

नए सदस्य इतने समय पर सदन में बोले

स्पीकर हरविंदर कल्याण ने कहा कि नए सदस्य 5 मिनट से लेकर 12 मिनट तक भी बोले हैं। सात कॉलिंग अटेंशन नए सदस्यों के द्वारा दिए गए थे। 34 नए सदस्य 210 मिनट सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोले।

स्टेट सोंग को लेकर नई कमेटी गठित

स्टेट सोंग को और बेहतर बनाने के लिए नई कमेटी गठित की जोकि 5 सदस्यीय बनाई गई है। इसके अंदर इस फ़ील्ड के एक्सपोर्टर्स को भी शामिल किया जाएगा। बजट सत्र से पहले सभी सदस्यों के लिए दो दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा। जो विधानसभा का स्टाफ़ और ऑफ़िसर्स हैं इनके लिए भी ट्रेनिंग इन्हें दिलवाने का काम करेंगे ताकि उनकी एफिशिएंसी बढ़े और विधानसभा के कार्यवाही बेहतर तरीक़े से हो सके।

लाइब्रेरी के अंदर बनाएंगे एक सेल

वहीं स्पीकर ने कहा कि लाइब्रेरी के अंदर एक ऐसा सेल बनाएंगे ताकि किसी भी सदस्य को विधायी कार्यों में कोई जानकारी चाहिए तो उन्हें सही तरीक़े से मिल सके। नई विधानसभा भवन बनाने की जो प्रक्रिया आलरेडी चली हुई है ज़मीन को लेकर उस प्रक्रिया को भी आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि इसी कार्यकाल में बिधानसभा बन सके।

Haryana Vidhan Sabha Session : शीतकालीन सत्र के चौथे दिन जानें ये विधेयक किए गए पारित