India News Haryana (इंडिया न्यूज़), One Stop Sakhi Centre : हरियाणा स्टेट वूमेन कमीशन की वाइस चेयरमैन सोनिया अग्रवाल ने गुरुवार को पानीपत के रेड क्रॉस स्थित वन स्टॉप सखी सेंटर का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने को लेकर वन स्टॉप सखी सेंटर को स्थापित किया गया है। इसमें पीड़ित महिलाओं को सब तरह की सुविधा प्रदान की जाती है।
उन्होंने बिल्डिंग का निरीक्षण कर कहा कि बिल्डिंग की स्थिति में सुधार किया जाएगा इस दौरान उन्होंने हाजिरी रजिस्टर भी चेक किया। उन्होंने कहा कि जो बेटियां किन्ही कारण से परिवार के साथ नहीं रह पाती उनके लिए यहां रहने की व्यवस्था है उन्हें सब तरह की सुविधा दी जाती है ।जो बेटियां बेसहारा मिलती हैं उनको भी यहां लाया जाता है व उनकी परवरिश की जाती है। उन्हें लीगल सुविधाओं का लाभ भी दिया जाता है। उन बेटियों को यहां 5 दिन तक रखने की सुविधा प्रदान की जाती है बाद में उन्हें नारी निकेतन में शिफ्ट कर दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि जुलाई 2019 में यह सखी वन स्टॉप सेंटर की स्थापना की गई थी, जिसका एक ही उद्देश्य है पीड़ित बेटियों की मदद करना व उन्हें वो मूलभूत सुख सुविधा देना जो परिवार में उन्हें मिलती हैं। उनके लिए काउंसलर की भी सुविधा केंद्र में उपलब्ध कराई जाती है ताकि दोनों परिवारों के बीच में समन्वय स्थापित किया जा सके और सुलह करके मामले को निपटाया जा सके। इस मौके पर वन स्टॉप सेंटर, महिला एवं बाल विकास पानीपत की इंचार्ज ईशा वर्मा, कार्यालय सहायक, सुनील कुमार , काउंसलर समीक्षा , पैरा मेडिकल से अनु , पुलिस स्टाफ से प्रियंका उपस्थित रही।
Accident In Panipat : पेड़ के नीचे खड़े दो छात्रों को कार चालक ने मारी टक्कर, दोनों की मौत
Panipat Crime News : साढे 7 वर्षीय बच्ची की हत्या मामले में नामजद आरोपी मौसा-मौसी गिरफ्तार
हरियाणा में बढ़ते अपराध को लेकर हरियाणा सरकार एक्शन मोड में जिसके चलते 3 नए…
सर्दियों में एड़ियों का फटना आम समस्या है। यह अक्सर उन लोगों में होती है…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Youth Murder in Jind : जींद के गांव किशनपुरा में…
आज हरियाणा का एक गांव गम में डूबा हुआ है ऐसा इसलिए क्यूंकि आज हरियाणा…
नगर परिषद ने बंदर पकड़ने का टेंडर किया अलॉट, 1417 रुपए एक बंदर को पकड़ने…
कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने एक बार फिर कांग्रेस का सारा सच…