होम / Mahendragarh Central University : हकेवि में एससी/एसटी श्रेणी की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए स्पेशल ड्राइव 9 को

Mahendragarh Central University : हकेवि में एससी/एसटी श्रेणी की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए स्पेशल ड्राइव 9 को

• LAST UPDATED : September 7, 2024
  • स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में रिक्त सीटों के लिए ऑफलाइन/फिजिकल मोड में होगी काउंसलिंग

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahendragarh Central University : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेन्द्रगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए जारी दाखिले की प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) श्रेणी की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए सोमवार को स्पेशल ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में एससी व एसटी श्रेणियों के अंतर्गत रिक्त सीटों पर इस विशेष ड्राइव के माध्यम से अभ्यर्थियों को प्रवेश उपलब्ध करवाया जा रहा है।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में एससी व एसटी श्रेणियों के अंतर्गत रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए सोमवार को स्पेशल ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। यह ड्राइव ऑफलाइन/फिजिकल मोड में आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए पात्र अभ्यर्थी को 9 सितंबर को प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक विश्वविद्यालय के संबंधित विभाग में रिपोर्ट करना होगा। उन्होंने बताया कि स्पेशल ड्राइव कर शेड्यूल व अन्य विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Election 2024 : दिव्यांग और 85 वर्ष की आयु वर्ग के मतदाता घर बैठे कर सकेंगे मतदान

यह भी पढ़ें :Haryana Election 2024: हरियाणा में BJP के 40 नेताओं का इस्तीफा, पार्टी में मचा हड़कंप, वन टू वन हुई बातचीत