होम / Special Session of Haryana Legislative Assembly हरियाणा विस में पंजाब का प्रस्ताव नामंजूर

Special Session of Haryana Legislative Assembly हरियाणा विस में पंजाब का प्रस्ताव नामंजूर

• LAST UPDATED : April 5, 2022

Special Session of Haryana Legislative Assembly

शहीदों व अन्य दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही मंगलवार को शुरू हुई। कार्यवाही शुरू करने से पहले सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा के शहीदों व अन्य दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी शोक प्रस्ताव पढ़े। इसके बाद मनोहर लाल ने चंडीगढ़, बीबीएमबी और एसवाईएल के मामले पर सदन में सरकारी प्रस्ताव प्रस्तुत किया। विस में सिफारिश की गई कि चंडीगढ़ मुद्दे को पंजाब को स्थानांतरित करने के मुद्दे को केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाए। वहीं केंद्र से मांग है कि वह सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों की अनुपालना में एसवाईएल के निर्माण के लिए उचित उपाय करे।

पंजाब ने पेश किया था चंडीगढ़ पर दावे का प्रस्ताव

ज्ञात रहे कि 1 अप्रैल को ही पंजाब सरकार ने विधानसभा के विशेष सत्र में प्रस्ताव पारित किया था कि पंजाब का चंडीगढ़ पर पूरा हक है और इसे पंजाब को ही दिया जाए। वहीं हरियाणा के सीएम भीकह चुके हैं कि चंडीगढ़ पर हरियाणा का पूरा हक है और भविष्य में भी रहेगा। वहीं यह भी कहा कि पंजाब पहले हरियाणा को उसके हक का पानी दे, इसके बाद दूसरी बात करे।

Also Read: Karnal Murder News नाना और मौसी को गोलियों से भूना

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT