होम / Special Trains for Gogamedi Mela : गोगामेड़ी मेले में भीड़ को देखते हुए 20 से चलेगी 4 मेला स्पेशल ट्रेनें

Special Trains for Gogamedi Mela : गोगामेड़ी मेले में भीड़ को देखते हुए 20 से चलेगी 4 मेला स्पेशल ट्रेनें

• LAST UPDATED : August 8, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Special Trains for Gogamedi Mela : गोगामाड़ी मेले को लेकर श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष सौगात दी गई है। जी हां, रेलवे प्रशासन की ओर से गोगामेड़ी मेले में जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 4 मेला स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। साथ ही श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा गोगामेड़ी स्टेशन पर एक माह तक अस्थाई ठहराव करेगी।

राजस्थान के हनुमानगढ़ में रक्षाबंधन के बाद भरने वाले जहारवीर गोगाजी के गोगामेड़ी मेले में देश के कई राज्यों से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस बार गोगामेड़ी मेला 19 अगस्त से शुरू हो रहा है जोकि पूरे एक माह तक चलेगा। गोगामेड़ी मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जाते हैं तथा ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है।

  • गाड़ी संख्या 04791 रेवाड़ी-गोगामेड़ी मेला स्पेशल 20 से 30 अगस्त तक एवं 10 सितंबर से 13 सितंबर तक रेवाड़ी से सुबह 6:15 बजे चलकर सुबह 10:25 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04792 गोगामेड़ी-रेवाड़ी मेला स्पेशल 20 अगस्त से 30 अगस्त तक व 10 सितंबर से 13 सितंबर तक गोगामेड़ी से सुबह 10:55 बजे प्रस्थान करके सायं 4:30 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इस रेलसेवा में 10 साधारण द्वितीय श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बे होंगे।
  • गाड़ी संख्या 04795 रेवाड़ी-गोगामेड़ी मेला स्पेशल 20 अगस्त से 29 अगस्त तक एवं 10 सितंबर से 12 सितंबर तक रेवाड़ी से शाम 6 बजे प्रस्थान करके रात्रि 10:30 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी।
  • इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04796 गोगामेड़ी-रेवाड़ी मेला स्पेशल 20 अगस्त से 29 अगस्त तक एवं 10 सितंबर 12 सितंबर तक गोगामेड़ी से रात्रि 11:20 बजे प्रस्थान करके सुबह 5:15 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इस रेलसेवा में 10 साधारण द्वितीय श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बे होंगे।
  • गाड़ी संख्या 04733 सादुलपुर-गोगामेड़ी मेला स्पेशल 20 अगस्त से 16 सितंबर तक सादुलपुर से दोपहर 12:20 बजे प्रस्थान करके दोपहर 1:35 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी।
  • इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04734 गोगामेड़ी-सादुलपुर मेला स्पेशल 20 अगस्त से 16 सितंबर तक गोगामेड़ी से शाम 4:20 बजे प्रस्थान करके शाम 6 बजे सादुलपुर पहुंचेगी। इस रेलसेवा में 7 साधारण द्वितीय श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 9 डिब्बें होंगे।
  • गाड़ी संख्या 04735 सादुलपुर-गोगामेड़ी मेला स्पेशल 21 अगस्त से 17 सितंबर तक सादुलपुर से मध्यरात्रि 12:10 बजे प्रस्थान करके मध्यरात्रि 1:30 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी।
  • इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04736 गोगामेड़ी-सादुलपुर मेला स्पेशल 21 अगस्त से 17 सितंबर तक गोगामेड़ी से सुबह 4:20 बजे प्रस्थान करके सुबह 6 बजे सादुलपुर पहुंचेगी। इस रेलसेवा में 7 साधारण द्वितीय श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बें होंगे।
  • श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस का एक माह ठहराव होगा।
  • गाड़ी संख्या 14701 श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 18 अगस्त से 17 सितंबर तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करके गोगामेड़ी स्टेशन पर रात्रि 2:19 बजे आगमन व 2:21 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14702 बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा 17 अगस्त से 16 सितंबर तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करके गोगामेड़ी स्टेशन पर मध्यरात्रि 12:27 बजे आगमन व मध्यरात्रि 12:29 बजे प्रस्थान करेगी।
  • गोगामेड़ी मेला स्पेशल रेलसेवाओं के संचालन के कारण कुछ रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी। गाड़ी संख्या 04351 दिल्ली-हिसार स्पेशल रेलसेवा 20 अगस्त से 16 सितंबर तक सादुलपुर-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • 04352 हिसार-दिल्ली स्पेशल रेलसेवा 21 अगस्त से 17 सितंबर तक हिसार-सादुलपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 04367/04368 रेवाड़ी-हिसार-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 20 अगस्त से 16 सितंबर तक सादुलपुर-हिसार-सादुलपुर के मध्य आंशिक रद रहेगी।

यह भी पढ़ें : Phogat Family : पूरा फोगाट परिवार ही पहलवानी में, विश्व में गाड़े सफलता के झंडे

यह भी पढ़ें :Vinesh Phogat Retirement : विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox