होम / होली पर यात्रियों को रेलवे का तोहफा, चलाई गयीं कई स्पेशल ट्रेन

होली पर यात्रियों को रेलवे का तोहफा, चलाई गयीं कई स्पेशल ट्रेन

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 20, 2021

संबंधित खबरें

अंबाला/अमन कपूर

होली पर्व को लेकर रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं हैं, जिसको लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से तैयारियां भी शुरू की गई, ताकि रेल यात्रियों को आने-जाने में किसी तरह की असुविधा ना हो इसी को लेकर विभाग ने दैनिक और साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है जिस का संचालन आज से शुरू कर दिया गया है,  पहले रेलवे से चलाई जा रहीं स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग की तादाद ज्यादा चल रही थी और अब इन ट्रेनों के  चलने से यात्रियों को सुविधा होगीl

इस बारे में बताते हुए अंबाला के रेलवे स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि आज से होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है, अंबाला से 6  होली स्पेशल ट्रेन चलाई गईं हैं, जिसमें से एक दैनिक और 5 साप्ताहिक हैं  पहले रेलवे से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही थीं जिसमें वेटिंग की तादाद बहुत ज्यादा थी और अब होली स्पेशल चलने से लोगों को काफी सुविधा होगी उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ रहे केस से अभी रेलवे पहले की तरह ही ट्रेनें चला रहा है,  उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर भी विभाग अलर्ट है और स्टेशन पर भी सुरक्षा बल ध्यान रख रहा है ताकि कोई बिना मास्क या रिजर्वेशन के यात्री न आ सकें।

रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों की सूची

02445/02446 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णों देवी कटरा-नई दिल्ली दैनिक सुपरफास्ट स्पेशल 02446 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 21.03.2021 से 31.03.2021 तक श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से सांय 07.55 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 06.55 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी, वापसी दिशा में 02445 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णों देवी कटरा दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 20.03.2021 से 30.03.2021 तक नई दिल्ली से रात्रि 08.50 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 08.05 बजे श्री माता वैष्णों देवी कटरा पहुंचेगी ।

04998/04997 बठिंडा-वाराणसी-बठिंडा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 04998 बठिण्डा- वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 21.03.2021 से 28.03.2021 तक बठिण्डा से प्रत्येक रविवार को रात्रि 09.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 04.40 बजे वाराणसी पहुँचेगी, वापसी दिशा में 04997 वाराणसी-बठिण्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 22.03.2021 से 29.03.2021 तक वाराणसी से प्रत्येक सोमवार को रात्रि 09.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 04.50 बजे बठिण्डा पहुंचेगी।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT