होम / Haryana DGP : युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए गांवों में खेल प्रतिस्पर्धाएं : शत्रुजीत कपूर

Haryana DGP : युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए गांवों में खेल प्रतिस्पर्धाएं : शत्रुजीत कपूर

• LAST UPDATED : January 8, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Haryana DGP, चंडीगढ़ : पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए गावों में खेल प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। हरियाणा पुलिस द्वारा शुरू की गई इस पहल से जुड़ते हुए युवा बड़ी संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। विभाग द्वारा पानीपत में युवा खेल महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें 2200 से अधिक युवा शामिल हुए। इसी प्रकार हिसार, भिवानी, दादरी, सिरसा, डबवाली, नारनौल, रेवाड़ी, नूंह, पलवल, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, करनाल तथा कुरुक्षेत्र में भी खेल गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही हैं।

युवा देश का भविष्य

पुलिस विभाग के एसपीओ, पुलिसकर्मियों तथा खिलाड़ियों द्वारा सुबह व शाम को अधिक से अधिक युवाओं को स्टेडियम में आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान ऐसे खिलाड़ियों की टीम तैयार की जा रही है जो जिला स्तरीय तथा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि युवा देश का भविष्य है, ऐसे में जरूरी है कि उनकी ऊर्जा का सही दिशा में इस्तेमाल हो। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को नशामुक्ति अभियान से भी जोड़ा जा रहा है, ताकि वे स्वयं भी नशे से दूर रहें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।

यह भी पढ़ें : International Women Summit in Faridabad : महिला सेफ्टी व अधिकारों पर होगा मंथन, दुनियाभर से शिरकत करेंगी बड़ी हस्तियां

यह भी पढ़ें : ED Raid Continues at Dilbagh Singh House : 4 दिनों से ईडी की रेड जारी

यह भी पढ़ें : Bilkis Bano Gangrape Case Hearing : गुजरात सरकार को रिहाई का फैसला लेने का कोई अधिकार नहीं

Tags: