होम / पुलवामा शहीद के नाम पर अटाली का खेल स्टेडियम

पुलवामा शहीद के नाम पर अटाली का खेल स्टेडियम

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 24, 2021

पृथला/राजेंद्र दहिया

हरियाणा के खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह और पृथला के विधायक नयनपाल रावत ने आज पैरा कमांडो शहीद संदीप सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए… पृथला के गांव अटाली पहुंचे खेल मंत्री ने कहा कि वह मुख्यमंत्री का मैसेज लेकर गांव अटाली आए हैं… गांव में बनने वाले स्टेडियम का नाम शहीद संदीप संदीप सिंह के नाम पर रखा जाएगा… उन्होंने बड़ी सौगात देते हुए कहा कि स्टेडियम में क्रिकेट फुटबॉल और अन्य खेलों के लिए आधुनिक तरह से तैयार किया जाएगा ताकि युवा आगे बढ़ सकें और देश की सेवा कर सकें।

स्टेडियम का नाम शहीद संदीप सिंह के नाम पर होगा

पृथला के गांव अटाली का जहां पर पैरा कमांडो शहीद संदीप सिंह की प्रतिमा पर खेल मंत्री और विधायक नयनपाल रावत ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की… साथ ही उन्होंने स्टेडियम का भी दौरा किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें संदेश लेकर भेजा है… साथ ही उन्होंने कहा है कि स्टेडियम का नाम शहीद संदीप सिंह स्टेडियम के नाम पर रखा जाएगा… और इस स्टेडियम को आधुनिक तरह से तैयार किया जाएगा ताकि युवा अच्छी शिक्षा लेकर देश का नाम रोशन कर सकें

 

बीते दिन पूर्व मंत्री ने भी दिया था आश्वासन

वहीं दूसरी तरफ बीते दिन शहीदी दिवस पर हरियाणा के पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल भी पृथला पहुंचे थे…और प्रतिमा का अनावरण के साथ हवन में आहुति डालकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की… पृथला के गांव अटाली का है,  जहां पुलवामा में शहीद हुए संदीप सिंह काली रमन की याद में एक हवन का आयोजन भी किया गया, और साथ ही उनकी मूर्ति का अनावरण भी किया गया है, इस मौके पर पुलवामा में हुए ऑपरेशन के दौरान पैरा कमांडो की टीम भी मौजूद थी, शहीद संदीप सिंह ने पुलवामा में हमले के दौरान जहां दो आतंकवादियों को मार गिराया था, तो वहीं अपने साथी की जान बचाते हुए देश के लिए अपनी शहादत को प्राप्त हुए थे, जिस सिपाही की उन्होंने जान बचाई थी आज वह भी कार्यक्रम के दौरान मौके पर मौजूद रहे।

पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने पूर्णाहुति के साथ दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बताया था,  कि बहुत जल्दी गांव अटाली के खेल स्टेडियम को आधुनिक तरीके से निर्माण किया जाएगा,  वहीं मंत्री ने बताया कि शहीद संदीप के परिवार की जो मांग थी वह लगभग पूरी कर दी गई है, और जो बाकी रह गई है उनको भी सरकार जल्द ही पूरा कर देगी।

कार्यक्रम में पहुंचे विशिष्ट अतिथि नयन पाल रावत, उन्होंने बताया कि पुलवामा हमले के दौरान शहीद हुए शहीद संदीप उनकी विधानसभा के अटाली गांव के रहने वाले थे, यह उनके लिए बड़े गर्व की बात है उन्होंने हमारे पृथला विधानसभा का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है, साथ ही वे बोले कि जो ग्रामीणों से शहीद संदीप का सचिव बनाया गया है, वह वाकई तारीफ के काबिल है और जल्द ही गांव के स्टेडियम को आधुनिक तरीके से निर्माण किया जाएगा,  और इस स्टेडियम का नाम शहीद संदीप के नाम पर रखा जाएगा जिससे जो गांव के युवा हैं वह इससे प्रेरित होकर देशभक्ति की भावना से प्रेरित होंगे।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Sonipat Brahma Kumaris Ashram में राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन, मोहनलाल बड़ौली ने किसानों को किया सम्मानित
Chaudhary Charan Singh की 122वीं जयंती के उपलक्ष्य में  मनाया किसान दिवस, मंत्री राणा ने कहा ‘किसान व कमेरा वर्ग के सच्चे हितैषी थे’ चौधरी चरण सिंह
Dallewal के अनशन पर ज्ञानचंद गुप्ता की प्रतिक्रिया, बोले- ‘उम्मीद है फसलें MSP पर खरीदने के फैसले पंजाब हरियाणा को फॉलो करेगा’
Good News : जींद से चंडीगढ़ के लिए नेशनल हाईवे 152-D के रास्ते सीधी बस सेवा शुरू, जानें किराया और टाइम टेबल
BSF Jawan Sunil Pehlwan Martyred : मणिपुर में नक्सलियों के हमले में शहीद हुए रोहतक के बीएसएफ जवान सुनील पहलवान, मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT