होम / ओलंपिक में मेडल जीते खिलाडियों का होगा शानदार स्वागत: डीसी

ओलंपिक में मेडल जीते खिलाडियों का होगा शानदार स्वागत: डीसी

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : July 23, 2021

  भिवानी/रवि जांगरा

भिवानी में  ओलंपिक की शुरुआत के साथ ही मिनी क्यूबा के नाम से  दुआ पप्रार्थनाओं का दौर भी शुरू हो गया है।फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें खिलाड़ी शामिल हुए। उपायुक्त जयबीर ङ्क्षसह आर्य ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले भिवानी के खिलाडिय़ों को अपनी तरफ से शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि एक जिला से तीन खिलाडियों का ओलंपिक में जाना अपने आप में बड़े गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि पदक जीतकर लाने पर खिलाडिय़ों का भिवानी में जिला प्रशासन व सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर भव्य एवं शानदार स्वागत किया जाएगा।

 

टोक्यो ओलंपिक में जिला भिवानी से गांव देवसर से मनीष कौशिक 63 कि.ग्राम भार वर्ग में, विकास कृष्णन यादव 69 कि.ग्रा.भार वर्ग में और पूजा बोहरा 75 कि.ग्रा. भारवर्ग में बॉक्सिंग के रिंग में उतरेंगे। उपायुक्त श्री आर्य ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि यहां के खिलाडिय़ों ने भिवानी को छोटी काशी से मिनी क्यूबा के रूप में पहचान दिलवाने का काम किया है। भिवानी का न केवल देश में बल्कि पूरी दुनिया में नाम है। उन्होंने कहा कि यहां के बॉक्सरों ने अपने दमखम से पूरे विश्व में अपना परचम फहराने का काम किया है। उपायुक्त ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतकर आने वाले खिलाडिय़ों को सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर भव्य और शानदार स्वागत किया जाएगा ताकि अन्य युवा खिलाड़ी भी आगे बढऩे की प्रेरणा लें।