Sr IAS Sanjeev Kaushal Appointed As Chief Secretary : वरिष्ठ आईएएस संजीव कौशल बने नए चीफ सेक्रेटरी

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:

Sr IAS Sanjeev Kaushal Appointed As Chief Secretary : आखिरकार हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव विजय वर्धन मंगलवार की शाम को सेवानिवृत्त हो गए। (Sr IAS Sanjeev Kaushal Appointed As Chief Secretary)राज्य सरकार की ओऱ से यह जिम्मेदारी अब वरिष्ठ आईएएस संजीव कौशल को सौंपी गई है, कौशल के मुख्य सचिव बनने के साथ ही उनके पास में बधाई देने वाले अफसरों का तांता लगा रहा है।(Sr IAS Sanjeev Kaushal Appointed As Chief Secretary)

Read More : Six Arrested In Drug Trafficking : मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में छह गिरफ्तार 

हरियाणा के 35वें और मनोहर सरकार के पांचवें मुख्य सचिव कौशल Sr IAS Sanjeev Kaushal Appointed As Chief Secretary

हरियाणा के 1986 बैच के वरिष्ठ आईएएस अफसर संजीव कौशल प्रदेश के नए मुख्य सचिव बन गए हैं। निवर्तमान मुख्य सचिव विजयवर्धन की शाम को सेवानिवृत हुई। खास बात यहां पर यह है कि कौशल हरियाणा के 35वें और मुख्यमंत्री मनोहर सरकार के पांचवें मुख्य सचिव होंगे। खास बात यहां पर संजीव कौशल मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहरलाल पार्ट वन में प्रधान सचिव भी रह चुके हैं।

Read More : HPSC and HSSC Scam Investigation : सरकार पहले भर्ती घोटाले करती है और फिर जांच का शोर मचाकर मामले को रफादफा कर देती है : बुद्धिराजा

संजीव कौशल सीएम मनोहर लाल के भरोसेमंद अधिकारी Sr IAS Sanjeev Kaushal Appointed As Chief Secretary

उनकी गिनती प्रदेश के सुलझे हुए और मृदुभाषी अफसरों में होती है। संजीव कौशल सीएम मनोहर लाल के भरोसेमंद अधिकारी हैं। मुख्य सचिव और वित्तायुक्त की नियुक्ति करते हुए प्रदेश सरकार ने अधिकारियों की वरिष्ठता को ध्यान में रखा है। प्रदेश में अभी तक बतौर मुख्य सचिव कमान संभालने वाले विजय वर्धन 12 माह तक मुख्य सचिव के पद पर रहने के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राज्य की मनोहर सरकार उन्हें आयोग की जिम्मेदारी सौंप सकती है।

Connect With Us:-  Twitter Facebook
developer

Share
Published by
developer

Recent Posts