इंडिया न्यूज, जम्मू।
Srinagar Encounter श्रीनगर में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों के मारे जाने के दूसरे दिन गुरुवार को तीस से अधिक जगहों पर मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है। एजेंसियों ने यह कदम हिंसा को रोकने के लिए उठाया है। जानकारी आई थी कि कुछ असामाजिक तत्व इस मुठभेड़ के बाद वीडियो से लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। बुधवार को हुई मुठभेड़ के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। हिंसा न बढ़े, इसीलिए श्रीनगर के बोरी कदल, कमरवारी, हब्बाकदल, खनियार, एमआर गंग, जदीबल, सफाकदल, फतेह कदल, करण नगर, ईदगाह,एसआर गंग, सौरा, रैनावारी, बग्यास, नौहट्टा, हवल। मलरत्था, एंकर, सैयद पोरा, जम्मलत्ता, हजरतबल, नवाकदल, नौशारा, अहमदनगर, बुशपोरा, हवल, नूरबाग, जकूरा, पंडाच, सैदाकदल, नगीन, हजरतबल व जैनमार में सुरक्षा के मद्देनजर मोबाइल सेवा बंद की गई है। ज्ञात रहे कि सुरक्षाबलों ने रामबाग फ्लाईओवर के नीचे एक कार में जा रहे तीन लश्कर-ए-ताइबा के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के टॉप कमांडर मेहरान यासीन शल्ला व उसके दो साथियों को मार गिराया था।
आईजी कश्मीर विजय कुमार के अनुसार सूचना मिली थी कि तीन आतंकी एक कार में सवार होकर जहांगीर चौक से एयरपोर्ट मार्ग की ओर जाने वाले हैं। इसकी सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष दल ने रामबाग फ्लाई ओवर के नीचे पोजीशन ले ली थी। लगभग 4.50 पर एक वैगनआर कार में तीन संदिग्ध जाते हुए दिखे। सुरक्षाबलों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की, परंतु सतर्क सुरक्षाबलों ने व्यस्त इलाके में संयम बरतते हुए संक्षिप्त मुठभेड़ में तीनों को मार गिराया।
बता दें कि बुधवार को जिस स्थान पर मुठभेड़ हुई वह काफी भीड़ वाला इलाका है और यहां पर शाम के समय काफी यातायात भी रहता था। सुरक्षा बलों ने सीमित और सटीक कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की। इस दौरान कुछ देर के लिए इलाके में भगदड़ की स्थिति भी बन गई। सुरक्षाबलों ने थोड़ी देर बाद ही यातायात पुन: बहाल कर दिया।
इस वर्ष की बात की जाए तो यहां घाटी में हुए विभिन्न आपरेशनों के दौरान अभी तक 143 आतंकियों को मार गिराने में सफ लता हाथ लगी है। इनमें विभिन्न संगठनों के कई कमांडर भी शामिल हैं।
Also Read : Jewar Airport 30 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे खर्च, 178 विमान खड़े होने की क्षमता, 5 फोटोज में देखिए सुंदरता
राज्य सरकार महापुरूष एवं संतो की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए जनकल्याण के कार्यों को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Trip Monitoring : हरियाणा में महिलाओं की सुरक्षा के लिए…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Harsh Firing : सीआईए टू पुलिस टीम ने पसीना खुर्द…
पाइट में चलो थियेटर उत्सव के तीसरे दिन एनएसडी की रेपर्टरी टीम का अद्भुत मंचन …
भारतीय ग्रैपलिंग समिति द्वारा कुश्ती को प्रोमोशन एवं इंटरटेनमेंट विभाग का डिप्टी डारेक्टर नियुक्त हुई…
एक साल में टमाटर के दाम 161, आलू के 65, और प्याज के 52 प्रतिशत…