होम / PTI की परीक्षा के लिए SSC ने जारी किया शैड्यूल, 23 अगस्त को परीक्षा

PTI की परीक्षा के लिए SSC ने जारी किया शैड्यूल, 23 अगस्त को परीक्षा

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 20, 2020

संबंधित खबरें

चंडीगढ़: प्रदेश में पीटीआई की परीक्षा 23 अगस्त को होगी, स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड परीक्षा का आयोजन कर रहा है। परीक्षा 23 अगस्त को दोपहर 1 बजे से 2.15 बजे तक प्रदेश के 5 जिलों, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, कैथल और हिसार में होगा।

इस परीक्षा के लिए इन 5 जिलों में 95 केंद्र बनाए गए हैं। कुल 9273 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं।

परीक्षा में 200 नंबर के वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे, और 25 नंबर का मौखिक एग्जाम होगा ।

परीक्षा को लेकर मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने सभी पांचों जिलों के डीसी और एसपी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की और परीक्षा में कानून व्यवस्था बनाए रखने और सुचारू रुप से परीक्षा की प्रक्रिया को पूरा करने के जरूरी दिशा निर्देश दिये।

जिला प्रशासन को परीक्षा के लिए फुल प्रूफ व्य़वस्था करने के निर्देश दिये गए हैं, हर परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, और परीक्षा की प्रक्रिया को लाइव देखा जाएगा, एडमिट कार्ड पर दिए क्यूआर कोड के जरिये परीक्षार्थियों की पहचान की जाएगी, फेस डिटेक्ट वाला बायोमिट्रिक एटेंडेंस लगेगा, वीडियोग्राफी भी होगी और मोबाइल जैमर भी लगे होंगे

मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने सभी जिला प्रशासन को फ्लाइंग स्क्वॉड तैनात करने के निर्देश दिये हैं। परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 लगाने के भी निर्देश दिये गये हैं, सभी एसपी को हर परीक्षा केंद्र पर महिला पुलिस फोर्स के साथ पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिये गये हैं

कोरोना को देखते हुए हर एग्जाम सेंटर पर सेनिटाइजेशन की सुविधा होगी, हर क्लास रूम कॉरिडोर, वॉशरुम को सेनिटाइज किया जाएगा, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा रूम में परीक्षार्थियों को बिठाया जाएगा, परीक्षार्थी को बिना मास्क के परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी, एंट्री से पहले थर्मल स्कैनिंग किया जाएगा, हाथों को सैनिटाइज करवाया जाएगा उसके बाद परीक्षा हॉल में एंट्री दी जाएगी

जिस परीक्षार्थी को फ्लू के लक्षण दिखेंगे उन्हें अलग सीट पर बिठाकर पेपर लिया जाएगा, हर परीक्षा केंद्र पर मेडिकल इमरजेंसी के लिए एक मेडिकल टीम, रैपिड रिस्पॉन्स टीम होगी

परीक्षार्थी एडमिट कार्ड लेकर आएंगे, साथ ही दो कलर पासपोर्ट साइज फोटो  लाना अनिवार्य होगा।  इसके अलावा मोबाइल पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा, किसी तरह की घड़ी, बेल्ट, गहने जैसे अंगूठी, चेन, इयर रिंग लेकर आना प्रतिबंधित होगा, इसके अलावा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर आने पर परीक्षा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT