होम / Haryana Government on HSGPC : प्रदेश सरकार एचएसजीपीसी को हरसंभव सहायता देगी : मनोहर लाल

Haryana Government on HSGPC : प्रदेश सरकार एचएसजीपीसी को हरसंभव सहायता देगी : मनोहर लाल

• LAST UPDATED : March 9, 2023

इंडिया न्यूज, Haryana Government on HSGPC : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने कहा कि हरियाणा में ऐतिहासिक गुरुद्वारों को अब हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसके लिए उक्त कमेटी को सरकार से जो भी जरूरत होगी, उसे पूरा किया जाएगा। इसके लिए हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरकार के जिम्मे जो भी कार्य लगाएगी, उसको पूरा किया जाएगा।

हम सभी मिलजुल कर काम करेंगे तो होगी बहुत बरकत

मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार को गुरुद्वारा श्री थड़ा साहिब जोड़िया में होला-मोहल्ला समागम में शिरकत करने आए थे। यहां उन्होंने सबसे पहले गुरुद्वारे में माथा टेका। इस दौरान सीएम ने कहा कि हम सभी मिलजुल कर काम करेंगे तो बहुत बरकत होगी।

कमेटी के अध्यक्ष बाबा कर्मजीत ने किया स्वागत

वहीं हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बाबा कर्मजीत सिंह ने यहां पहुंचने पर सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरु के सच्चे सेवक हंै। इस अवसर पर उन्होंने आश्वसन दिलाया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी समाज कल्याण के कार्यों में भी बढ़चढ़कर भाग लेगी और सरकार का सहयोग करेगी।

यह भी पढ़ें : Satish Kaushik Passes Away : नहीं रहे डायरेक्टर सतीश कौशिक, हार्ट अटैक आने से निधन

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox