India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : हरियाणा राज्य सूचना आयोग ने सनौली खुर्द खंड के एक पूर्व कार्यवाहक सरपंच और ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी के नाम जमानती वारंट जारी किया है। इन दोनों पर आरोप है कि जब इनसे गांव के विकास कार्य को लेकर जानकारी मांगी गई तो इन्होंने कोई उत्तर नहीं भेजा। साथ ही जब आयोग ने इन्हें उपस्थित होने का आदेश दिया तो ये कार्यालय में उपस्थित भी नहीं हुए। उक्त कार्यवाही सनौली खुर्द गांव के निवासी महेंद्र चावला की शिकायत पर हुई है।
वर्ष 2021 में सनौली खुर्द के रहने वाले महेंद्र चावला ने हरियाणा राज्य सूचना आयोग को एक आवेदन किया था। उसमें उन्होंने अपने गांव के विकास से संबंधित कुछ जानकारी मांगी थी। जिसको आयोग ने तत्कालीन सरपंच व बीडीपीओ को भेजकर सूचना देने को कहा। लेकिन सूचना नहीं दी गई। आवेदन का जवाब नहीं मिला तो महेंद्र चावला की शिकायत का संज्ञान लेते हुए आयोग ने दोनों पक्षों को पेश होने का नोटिस जारी किया,लेकिन सूचना आयोग को कोई जवाब नहीं मिला। तब आयोग ने दोनों के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है।