India News Haryana (इंडिया न्यूज), Daksh Jayanti : हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर सिंह गंगवा ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 20 जुलाई को हिसार में दक्ष जयंती के उपलक्ष्य में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेशभर में बड़ी संख्या में प्रदेश के नागरिक भाग लेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महापुरुषों की जयंती को राज्य स्तर पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के प्रति प्रदेश भर के लोगों में विशेष उत्साह है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बीसी के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की है। जिनका लाभ वर्तमान में वर्ग को विशेष लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए किसानों को 14 फसलों का एमएसपी दिया। यह एक ऐतिहासिक फैसला है।
उन्होंने बताया कि किन्हीं कारणों से अगर किसानों की फसल का नुकसान होता है तो भरपाई योजना के तहत उसको लाभ भी दिया जाता है। उन्होंने बताया कि सरकार ने आयुष्मान के तहत इन लोगों को विशेष लाभ दिया है जो बीमारी के दौरान अपना इलाज कराने में असमर्थ थे। अब वे 5 लाख तक का इलाज करवा सकते है।
उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय के तहत जो मूल मंत्र दिया था उसे लोगों के जीवन में काफी बदलाव हुआ है व अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को इसका लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि एचकेआरएन के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। राज्य सरकार बैकलाग का भी फायदा बीसी वर्ग को दे रही है। उन्होंने सभी वर्ग के लोगों से अनुरोध किया कि वे 20 जुलाई के इस कार्यक्रम में शिरकत कर इस आयोजन को और भव्य बनाएं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो घोषणाएं की गई थी उन पर तीव्रता से कार्य हो रहा है। हर वर्ग सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर खुश है। इस मौके पर माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन सतबीर वर्मा, ओमप्रकाश, बलवान सिंह, श्रीनिवास, गंगाराम, सुलतान सिंह डाचार, सुलतान सिंह मोई माजरी, सतपाल प्रजापत, सुभाष आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Education Minister Seema Trikha : फर्जी मान्यता पर चल रहे कैथल के 45 स्कूल
यह भी पढ़ें : Speaker Gyan Chand Gupta : किरण चौधरी की सदस्यता रद्द करने संबंधी कांग्रेस की मांग खारिज
दामाद ने ही की थी अपनी सास की बेरहमी से हत्या हत्या कर अपनी सास…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Art Of Living News : विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर,…
चंडीगढ़ की टीम ने ड्रोन उड़ा कर किया किले का सर्वे, पुरातत्व विभाग की जमीन…
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…