होम / Minister Bishambar Balmiki : टिकट कटने पर राज्य मंत्री बिशंभर बाल्मीकि ने किया हाईकमान के फैसले का स्वागत

Minister Bishambar Balmiki : टिकट कटने पर राज्य मंत्री बिशंभर बाल्मीकि ने किया हाईकमान के फैसले का स्वागत

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 5, 2024
  • पार्टी छोड़ने के सवाल पर कहा ”जब संघ से भाजपा में आया था तो उसी दिन प्रतिज्ञा की थी कि मेरी शव यात्रा भी भाजपा के झंडे में निकले’

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Bishambar Balmiki : हरियाणा भाजपा में जहां विधानसभा चुनाव चुनाव के लिए जारी की गई 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आने के बाद बगावत का सिलसिला शुरू हो चुका है और एक के बाद एक नेता पार्टी को अलविदा कह रहे हैं, वहीं, हरियाणा में पार्टी के एक नेता ऐसे भी है, जिन्होंने पार्टी की ओर से उन्हें टिकट नहीं दिए जाने के फैसले का भी स्वागत किया है।

बवानीखेड़ा से बीजेपी के मौजूदा विधायक और हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री का पद संभाल रहे बिशंभर बाल्मीकि ने हाईकमान के फैसले का स्वागत किया है, हालांकि उनको टिकट काटने का दुःख जरूर हुआ और भावुक भी हुए, बावजूद इसके हाईकमान  के फैसले को सम्मान देते हुए उसका स्वागत किया।

Minister Bishambar Balmiki : ‘मेरी शव यात्रा भी भाजपा के झंडे में निकले’

वहीं बिशंभर बाल्मीकि ने कहा कि वो पार्टी को किसी भी कीमत ओर नहीं छोड़ेंगे। टिकट काटे जाने पर बिशंभर बाल्मीकि ने कहा कि ‘जब संघ से भाजपा में आया था तो उसी दिन प्रतिज्ञा की थी कि मेरी शव यात्रा भी भाजपा के झंडे में निकले’। उन्होंने हरियाणा की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी की ओर से हैट्रिक लगाए जाने का दावा करते हुए कहा कि वह भाजपा में है और हमेशा भाजपा में ही रहेंगे।

वह भाजपा को किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। बिशंभर बाल्मीकि ने कहा कि पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं, वह पार्टी के इस निर्णय का भी स्वागत करते हैं।  पार्टी की ओर से चुनाव में उनकी जो भी ड्यूटी लगाई जाएगी, वह उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे। वह केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हर निर्णय पर उनके साथ है।

CM Nayab Saini : धर्मक्षेत्र कुरूक्षेत्र में पवित्र वट वृक्ष के समक्ष माथा टेककर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शुरू किया चुनावी अभियान

Who Is Manju Hooda : हुड्डा की गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट पर भाजपा महिला जाट चेहरे को उतारा, जानिए कौन हैं मंजू हुड्डा 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT