India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Bishambar Balmiki : हरियाणा भाजपा में जहां विधानसभा चुनाव चुनाव के लिए जारी की गई 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आने के बाद बगावत का सिलसिला शुरू हो चुका है और एक के बाद एक नेता पार्टी को अलविदा कह रहे हैं, वहीं, हरियाणा में पार्टी के एक नेता ऐसे भी है, जिन्होंने पार्टी की ओर से उन्हें टिकट नहीं दिए जाने के फैसले का भी स्वागत किया है।
बवानीखेड़ा से बीजेपी के मौजूदा विधायक और हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री का पद संभाल रहे बिशंभर बाल्मीकि ने हाईकमान के फैसले का स्वागत किया है, हालांकि उनको टिकट काटने का दुःख जरूर हुआ और भावुक भी हुए, बावजूद इसके हाईकमान के फैसले को सम्मान देते हुए उसका स्वागत किया।
वहीं बिशंभर बाल्मीकि ने कहा कि वो पार्टी को किसी भी कीमत ओर नहीं छोड़ेंगे। टिकट काटे जाने पर बिशंभर बाल्मीकि ने कहा कि ‘जब संघ से भाजपा में आया था तो उसी दिन प्रतिज्ञा की थी कि मेरी शव यात्रा भी भाजपा के झंडे में निकले’। उन्होंने हरियाणा की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी की ओर से हैट्रिक लगाए जाने का दावा करते हुए कहा कि वह भाजपा में है और हमेशा भाजपा में ही रहेंगे।
वह भाजपा को किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। बिशंभर बाल्मीकि ने कहा कि पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं, वह पार्टी के इस निर्णय का भी स्वागत करते हैं। पार्टी की ओर से चुनाव में उनकी जो भी ड्यूटी लगाई जाएगी, वह उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे। वह केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हर निर्णय पर उनके साथ है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज कल पूरी दुनिया सोशल मिडिया और इंटरनेट…
सर्दियों में लोगों के लिए बड़ी समस्या बनकर उभरती है खासी-जुखाम की बिमारी। और यह…
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: सीवन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौंकाने…
हरियाणा में एक मुद्दा खत्म होता है तो दूसरा मुद्दा उठ जाता है। अब हाल…
विश्वभर में कई बड़े देशों के मुताबिक एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल,…