होम / ‘The Sabarmati Report’ पर राज्यमंत्री राजेश नागर की प्रतिक्रिया ‘यह फिल्म केवल मनोरंजन का साधन नहीं’…सच्चाई को सामने लाने की कोशिश 

‘The Sabarmati Report’ पर राज्यमंत्री राजेश नागर की प्रतिक्रिया ‘यह फिल्म केवल मनोरंजन का साधन नहीं’…सच्चाई को सामने लाने की कोशिश 

BY: • LAST UPDATED : December 3, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), ‘The Sabarmati Report’ : हरियाणा के खाद्य आपूर्ति राज्यमंत्री राजेश नागर ने कार्यकर्ताओं के साथ फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित पेबल डाउन टाउन मॉल स्थित सिनेमा में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी। फिल्म देखने के बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि गोधरा कांड और कारसेवकों के नरसंहार की घटनाओं को वर्षों तक दबाया गया और सत्य को छुपाने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि यह फिल्म केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि उन सत्य घटनाओं को उजागर करती है, जो लंबे समय से आम जनता के सामने नहीं आने नई गई।

‘The Sabarmati Report’ : सभी कलाकारों की जमकर तारीफ की

राजेश नागर ने कहा कि फिल्म के माध्यम से इस घटनाक्रम की सच्चाई को देश के सामने उजागर किया गया है। उन्होंने फिल्म में किरदार निभाने वाले सभी कलाकारों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि साबरमती एक्सप्रेस में हुआ गोधरा कांड दिल दहलाने वाला था। इस कांड के सभी असल दोषियों को सजा मिलना ही उन सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए यज्ञ में आहुति के बराबर होगी। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माताओं ने इस मुद्दे को बहुत संवेदनशीलता और गरिमा के साथ पेश किया है। यह हम सभी के लिए आत्ममंथन का समय है कि कैसे इस मुद्दे पर कुछ स्वार्थी लोगों ने राजनीति की।

सच्चाई को इस फिल्म के जरिए सामने लाने की कोशिश

वहीं फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने कहा कि यह फिल्म गुजरात के गोधरा कांड की सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जो न्याय की जीत को दर्शाती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कुछ गलत और छोटी सोच के लोगों की प्लानिंग के चलते कई लोगों को जान गंवानी पड़ी। ये बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी, जिसकी सच्चाई को इस फिल्म के जरिए सामने लाने की अच्छी कोशिश की गई है।

Hafed Sugar Mill के 17 वें पिराई सत्र की शुरुआत, मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा – खेत में खड़े गन्ने की ‘एक-एक पोरी’ खरीदी जाएगी 

Karnal News : 1974 में बसे गांव को 50 साल बाद मिली ‘इस बड़ी समस्या’ से निज़ात, गांव की सरपंच के प्रयासों की हो रही सराहना

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT