होम / बिजली कर्मचारियों का हल्ला बोल, 18 को तबादलों पर आर-पार

बिजली कर्मचारियों का हल्ला बोल, 18 को तबादलों पर आर-पार

• LAST UPDATED : March 9, 2021

फरीदाबाद/ राजेंद्र दहिया

तबादले और लंबित मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों ने निगम दफ्तर पर प्रदर्शन किया. विभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर के खिलाफ कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए समाधान करने की मांग की. बिजली कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि 18 मार्च को केंद्रीय कमेटी को बुलाकर बातचीत के जरिए मांगों पर विचार नहीं किया गया तो 19 मार्च को हिसार के AD दफ्तर का घेराव किया जाएगा.

फरीदाबाद के सेक्टर 23 में बिजली निगम कार्यालय पर बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, अपनी मांगे सामने रखी. बिजली यूनियन के प्रदेश महासचिव सुनील खटाना ने बताया कि कर्मचारियों के गलत तरीके से तबादले कर दिए गए. जिसको लेकर बाद में अधिकारियों के साथ तबादलों को रोकने के लिए सहमति भी बन गई थी. लेकिन अधिकरियों ने गलत तरीके से किए तबादलों पर रोक नहीं लगाई.

महासचिव सुनील खटाना ने कहा कि डेढ़ महीने का वक्त बीत चुका है. बिजली कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि 18 मार्च तक अधिकारी इस बात कर इस मुद्दे को समझाते हैं तो ठीक है नहीं तो 19 तारीख को हिसार में कार्यालय का घेराव किया जाएगा.