India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishan Lal Middha: केंद्र सरकार पर लगातार विपक्ष हमलावर है। किसी ना किसी मुद्दे को लेकर हमेशा कांग्रेस केंद्र सरकार पर निशाना साधती रहती है। हाल ही में बाबासाहेब आंबेडकर को लेकर कांग्रेस ने कुछ ऐसा कह दिया था जिसके बाद कई दिग्गजों ने इसका विरोध किया। बाबासाहेब अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर अब डिप्टी स्पीकर हरियाणा कृष्ण मिड्ढा का बयान सामने आया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?
कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर कृष्ण मिड्ढ़ा ने कहा कि, कांग्रेस मुद्दाहीन हो चुकी है उनके पास कोई मुद्दा नहीं है तो कभी संविधान तो कभी बाबा साहब के नाम पर राजनीति करती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के सम्मान में कांग्रेस ने क्या किया यह पूरा देश जानता है, देश में कांग्रेस नाम की कोई चीज है यह बताने के लिए छोटे-छोटे मुद्दे उठाकर राजनीति कर रही है कांग्रेस ।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष के मामले पर डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्डा ने बयान दिया और कहा कि, कांग्रेस डिप्रेशन में है वो पहले अपना इलाज करवाए। इसके अलावा उन्होए कहा कि विपक्ष की भूमिका अच्छे से निभा सके उसके लिए पहले उन्हें इलाज की जरूरत है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर एलोपैथी और आयुर्वेद से इलाज नहीं हो रहा तो कांग्रेस झाड़ फूंक करवाए।
Rewari: रेवाड़ी में घुसा तेंदुआ, इलाके में छाया सन्नाटा, लोगों ने किया खुद को कैद