India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Hooda: हरियाणा में लगातार दलित छात्रा के आत्महत्या के मामले को लेकर राजनीति तेज होती जा रही है। इस मामले को लेकर पक्ष विपक्ष हमलावर हैं। इतना ही नहीं इस दौरान अब विपक्ष की ओर से इस मामले को लेकर बड़ी मांग उठी है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा का ब्यान सामने आया है। उनका कहना है कि, भिवानी के लोहारू में दलित छात्रा के आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए।
इतना ही नहीं उनकी ये भी मांग है कि इस मामले पर हाइ कोर्ट के सिटिंग जज से जांच होनी चाहिए। इतना ही नहीं इस दौरान हुड्डा ने कहा कि दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए,दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। दिल्ली में भाजपा नेता द्वारा प्रियंका गांधी पर की गई टिप्पणी पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा ऐसे नेताओं को पार्टी से बाहर करें।
इस दौरान दिल्ली चुनाव को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, आम आदमी पार्टी और भाजपा ने दिल्ली के लिए कोई काम नहीं किया इसलिए दिल्ली की जनता कांग्रेस की तरफ देख रही है। इतना ही नहीं उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर ये भी कहा कि डल्लेवाला की हालत नाजुक है, और किसानों के लिए किसान नेत मरने की कगार पर पहुंच चुका है, इसपर सरकार को बातचीत करनी चाहिए।