India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana-Congress: हरियाणा में कांग्रेस हार का दुख अब तो बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। लगातार कांग्रेस की ओर से विधानसभा चुनाव के बाद बयान सामने आ रहे हैं। ऐसे में अब हरियाणा से एक और दिग्गज नेता का बयान सामने आया है। दरअसल, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने हार को लेकर अपना दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता कांग्रेस को सत्ता में लाना चाहती थी लेकिन संगठन की वजह से हमारी कमजोरी रही कि संगठन नहीं बन पाया। इसके अलावा भी उन्होंने कई ऐसी बातें कहीं जो हैरान कर देने वाली हैं। आइए वो बात उनकी कही हुई बात पर नजर डालते हैं।
इस दौरान राज्य सरकार पर हमलावर होते हुए गुप्ता जी ने कहा कि 11 वर्षों से हमारा संगठन नहीं है इसका नुकसान हमें हुआ और इसी वजह से हम चुनाव हारे। इन चुनाव में संगठन का एक बड़ा रोल रहा है जिसकी वजह से हम चुनाव में पिछड़े। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी पिछले कई महीनो से बीमार हैं ऐसे में हम किस से बात करें किसके पास जाएं यह एक बड़ी दिक्कत है।
इतना ही नहीं इस दौरान कांग्रेस नेता ने ये भी कहा कि, हमारे नए प्रभारी आएंगे उनसे हम बात करेंगे तभी कुछ फैसले लिए जाएंगे । इस दौरान हमें लगता है कि नए प्रभारी आने के बाद ही प्रदेश में कुछ निर्णय होंगे। या तो यह प्रभारी पूर्ण रूप से कम करें अन्यथा नए प्रभारी आने चाहिए