होम / STF Soldier Shot Dead : झज्जर में एसटीएफ में तैनात जवान की गोली मारकर हत्या

STF Soldier Shot Dead : झज्जर में एसटीएफ में तैनात जवान की गोली मारकर हत्या

• LAST UPDATED : March 6, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), STF Soldier Shot Dead, चंडीगढ़ : हरियाणा में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में लगातार हत्या की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। अभी हाल ही में बहादुरगढ़ में इनेलो प्रदेशाध्यक्ष तकदीर राठी की भी गोलियां मारकर हत्या की गई थी। उसके बाद हिसार में सरपंच दूहन की हत्या का मामला सामने आया और अब झज्जर से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसमें हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स के जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या क्यों और किसने की, अभी इस बारे में खुलासा नहीं हो सका।

जानकारी के अनुसार जिला झज्जर के गांव भूरावास निवासी सतबीर (47) आर्मी की नौकरी छोड़ने के बाद हरियाणा पुलिस में भर्ती हुआ था। फिलहाल वो स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की रोहतक यूनिट में कार्यरत था और अपने ससुराल गांव पाना बिधयान दूबलधन में रहता था। सतबीर का शव उसकी कार के अंदर से ही बरामद हुआ। उसको गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया है। वहीं कार के अगले शीशे में 2 गोलियां लगी हुई हैं तथा एक गोली का निशान कार की छत पर लगा मिला।

किसी से नहीं थी कोई रंजिश

वहीं सतबीर के ससुर राजेंद्र का कहना है कि आखिर उसकी हत्या क्यों की गई। उसकी तो किसी के साथ कोई रंजिश भी नहीं थी। उनका दामाद उनके पास ही रहता था। उन्हें शक है कि किसी बदमाश ने उनके दामाद को मारा है। कार के अगले शीशे में दो गोलियां लगी हुई हैं और एक गोली का निशान कार की छत पर लगा मिला है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें : Major Road Accident in Rewari : मातम में बदलीं खुशियां, शादी से लौट रहे 5 लोगों की हादसे में मौत

यह भी पढ़ें : Dry Ice : क्या होता है ड्राई आइस, गुरुग्राम के रेस्तरां में इसे खाने से आने लगीं खून की उल्टियां

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT