होम / Haryana Election 2024: रोड शो करने निकला था दुष्यंत चौटाला और MP चंद्रशेखर का काफिला, हरियाणा की जनता ने की जमकर पत्थरबाजी

Haryana Election 2024: रोड शो करने निकला था दुष्यंत चौटाला और MP चंद्रशेखर का काफिला, हरियाणा की जनता ने की जमकर पत्थरबाजी

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : October 1, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान सभी दल हरियाणा में लगातार रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। ऐसे में हरियाणा के जिन में विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान सांसद चंद्रशेखर के साथ बड़ा हादसा हो गया। दरअसल उनके काफिले की गाड़ी पर हमला हो गया। आपको बता दें जींद के उचाना में देर रात दुष्यंत चौटाला और सांसद चंद्रशेखर का काफिला जा रहा है। जिसके बाद मामले पर कुछ देर के लिए बवाल भी मचा।

  • काफिले की गाड़ियों पर हुई पत्थरबाजी
  • सांसद चंद्रशेखर ने पुलिस से किए कई सवाल

Haryana Police: हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी, इन पदों पर 5000 से अधिक पोस्ट के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

काफिले की गाड़ियों पर हुई पत्थरबाजी

सूत्रों के मुताबिक विधानसभा चुनाव के चलते जेजेपी-एएसपी की ओर से रोड शो किया जा रहा था। बस इसी दौरान पत्थरबाजी होने लगती है। आपको बता दें इस गठबंधन की तरफ से आरोप है कि अज्ञात लोगों ने गाड़ी पर पत्थर मारे। उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि उचाना कलां से जेजेपी-एएसपी प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला के पक्ष में यह रोड शो निकाला गया था। इस घटना के बाद एक हैरान कर देने वाली चीज भी सामने आई है। दरअसल इस दौरान दुष्यंत चौटाला की ओर से पुलिस को धमकाते हुए वीडियो सामने आया है। आपको बता दें, दुष्यंत चौटाला ने पुलिस को रात में ही FIR दर्ज करने का अल्टीमेटम दिया था। इस दौरान सांसद चंद्रशेखर ने भी पुलिस को कानून का पाठ पढ़ाया और बताया कि कहां सुरक्षा में चूक हुई है।

Haryana Election 2024: ‘औकात में रहकर लड़ना, नहीं तो’…., MLA लीलाराम ने सुरजेवाला को दी खुली धमकी या फिसली जुबान?

सांसद चंद्रशेखर ने पुलिस से किए कई सवाल

इस घटना के बाद सांसद चंद्रशेखर ने पुलिस से कुछ सवाल पूछे और कहा कि उनकी बात SP से करवाई जाए। उन्होंने आगे कहा कि वो संसद के सदस्य हैं और उनके लिए कुछ प्रोटोकॉल हैं। लेकिन उनकी सुरक्षा में कोताही हो गई, उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई हमें नुकसान पहुंचा दे तो कौन जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा कि आप दलित समाज के शख्स से मजाक कर रहे हो..क्यों लापरवाही की गई।इन सभी सवालों के जवाब चंद्रशेखर ने पुलिस से मांगे हैं। साथ ही आपको बता दें, पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक घटना स्थल पर मौजूद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Deepender Hooda: ‘बीजेपी ने युवाओं के साथ किया धोखा, कांग्रेस आने में…’, दीपेंद्र हुड्डा का हरियाणा में बीजेपी पर निशाना

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT