होम / Gohana News : बिजली चोरी रोकने का मिला बुरा अंजाम, जेई समेत 6 लोगों पर ग्रामीणों ने किया लाठी-डंडों और कस्सी से वार 

Gohana News : बिजली चोरी रोकने का मिला बुरा अंजाम, जेई समेत 6 लोगों पर ग्रामीणों ने किया लाठी-डंडों और कस्सी से वार 

• LAST UPDATED : December 19, 2024
  • बिजली चोरी की घटना को रोकने के दौरान हुआ हमला
  • बिजली संगठन के कर्मचारियों का सुबह तक हो कार्रवाई नहीं तो नहीं तो शुरू किया जाएगा धरना प्रदर्शन

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gohana News : सोनीपत जिला के गोहाना के गांव छिछड़ाना में ग्रामीणों द्वारा जेई समेत बिजली कर्मियों पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। वहीं घायल बिजली कर्मियों को खानपुर मेडिकल में भर्ती करवाया गया है। गांव में करीबन 4 बजे बिजली चोरी को पकड़ने के लिए टीम पहुंची थी। जहां बिजली विभाग ने जेई के नेतृत्व में 6 सदस्य की टीम नियुक्त की थी।

गांव में दो चोरी मौके पर पकड़ी तो 6 सदस्य की टीम पर ग्रामीणों द्वारा धावा बोल दिया और बिजली कर्मियों को घायल कर दिया। बिजली कर्मचारी के मोबाइल छीनकर तोड़े गए हैं। पूरे मामले को लेकर पुलिस को भी शिकायत दी गई है पुलिस मामले में जांच कर रही है और घायलों का इलाज खानपुर मेडिकल में चल रहा है।

Gohana News : जेई जिले सिंह और संतोष लाइनमैन मोबाइल भी तोड़ा

प्रदेश की सरकार में बिजली रोकने के लिए घरों से बाहर मीटर लगाने का प्रावधान किया हुआ है, बावजूद इसके ग्रामीण स्तर पर बिजली चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही, ताजा मामला गोहाना  छिछड़ाना गांव का है। जहां बिजली चोरी की कार्रवाई करने के लिए जैसे ही टीम पहुंची, गांव के लोगों ने बिजली की टीम के साथ मारपीट कर घायल कर दिया।

जानकारी के मुताबिक के करीबन 8 से 10 लोग लाठी डंडों के साथ लेस थे और बिजली विभाग की टीम के साथ जमकर मारपीट की है। गंभीर रूप से घायल जेई जिले सिंह वर्मा, लाइनमैन सियाराम और पवन असिस्टेंट लाइनमैन घायल हैं, तो तीन अन्य मनोज सांगवान, अशोक लाइनमैन और संतोष लाइनमैन को भी चोट लगी हुई है। जेई जिले सिंह और संतोष लाइनमैन मोबाइल भी तोड़ा गया है।

अगर कार्रवाई नहीं की गई तो कोई भी कर्मचारी बिजली चोरी के मामलों को पकड़ने नहीं जाएगा

सभी का खानपुर मेडिकल में इलाज चल रहा है। वहीं बिजली कर्मचारियों ने ग्रामीणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है और यह भी कहा है कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में कोई भी कर्मचारी ग्रामीण स्तर पर बिजली चोरी के मामलों को पकड़ने के लिए नहीं जाएगा। बिजली कर्मियों के मुताबिक क  कई घरों में बिजली चोरी की जा रही थी जिसकी बिजली कर्मियों ने वीडियो बनाई।

बिजली कर्मी काम करने के दौरान सुरक्षित नहीं

जहां इस दौरान ने दूसरा उपभोक्ता भी बिजली चोरी कर रहा था और तभी बिजली कर्मियों के साथ गाली गलौज शुरू कर दिया गया। बिजली कर्मियों का यह भी कहना है कि एक तरफ से विभाग के अधिकारियों का प्रेशर रहता है कि लाइन लॉसेस कम करनी है और बिजली चोरी को रोकना है। बिजली कर्मी काम करने के दौरान सुरक्षित नहीं है। वहीं कर्मचारियों का यह भी ऐलान है कि दोषियों के खिलाफ अगर समय रहते हुए कार्रवाई नहीं हुई तो सभी बिजली कर्मचारी अपना प्रदर्शन शुरू करेंगे।

PGIMS Rohtak : घर के पास से मिलेगा पीजीआई के स्पेशलिस्ट चिकित्सक से इलाज, जानें PGIMS रोहतक की नई पहल  

MP Deepender Hooda : खनौरी बॉर्डर पर किसानों के बीच पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा, जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य का जाना हाल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT