India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini: हरियाणा में लगातार बढ़ता नशा भविष्य के लिए ख़तरा बनता जा रहा है। जिसके चलते मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सभी अधिकारीयों को नशा रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए थे। लेकिन अब नशा मुक्त हरियाणा बनाने के लिए मुख्यमंत्री सैनी ने अब अधिकारियों को चेतावनी दे दी है। दरअसल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि जिस भी अधिकारी के क्षेत्र में नशा फैलता है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में नशा न बढ़े। दरअसल, बुधवार को पंचकूला में एक कार्येक्रम के दौरान cm सैनी ने ये ऐलान किया कि नशा तस्करी में शामिल लोगों को छोड़ेंगे नहीं। नशे को जड़ से खत्म करने की दिशा में जो अधिकारी तत्परता से काम करेगा, सरकार उसे सम्मानित करेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस कार्येक्रम के दौरान नशे के खिलाफ जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे विभागों के विशेषज्ञों के बीच सामूहिक चर्चा भी हुई। इसमें सभी ने CM सैनी के समर्थन में कहा कि यह लड़ाई अकेले नहीं जीती जा सकती। सरकार और विभागों के साथ-साथ समाज और घर-परिवार को मिलकर जन जागरूकता लानी होगी। इस समय हरियाणा की सरकार नशा मुक्त हरियाणा बनाने के लिए एक्शन मोड में है।
CM Flying ने बिना लाइसेंस के चल रहे एक क्लीनिक पर मारा छापा, आपत्तिजनक दस्तावेज और मेडिकल उपकरण जब्त
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंच से कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने पूरी परिकल्पना तैयार कर ली है। सरकार बहुत जल्द नशे के खिलाफ अभियान में ग्राम पंचायतों को जोड़ने जा रही है। सभी ग्राम पंचायतों को बुलाकर उनको नशे के खिलाफ बनाए गए एजेंडे को सौंपा जाएगा। जो ग्राम पंचायत अपने गांव को नशामुक्त करेगी, उसे सरकार सम्मानित करेगी।
Road Accident : दो ट्रैक्टरों रेस के दौरान टक्कर लगने से तीन माह बच्ची की मौत, मामला दर्ज