India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election-congress: आने वाले हरियाणा चुनाव में BJP के खिलाफ 10 साल की एंटी इनकंबेंसी को लेकर कांग्रेस में जुनून नजर आ रही है। लेकिन बीजेपी पर निशाना साधने के साथ साथ कांग्रेस कही न कही आपसी मतभेद को लेकर चिंतित भी नजर आई ।हरियाणा चुनाव को लेकर हर पार्टी में उम्मीदवारों को लेकर मंथन चल रहा है वहीं,अगर बात करें कांगेस की तो कांग्रेस में भी इसी चीज को लेकर तैयारी चल रही हैं । आपको बता दें हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों को लेकर कांग्रेस के पास लगभग ढाई हजार उम्मीदवारों के आवेदन आए हैं। जिसके चलते कांग्रेस में कहीं न कहीं फुट पड़ती नजर आ रही है।
हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस पर काफी बड़ी जिम्मेदारी है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जहाँ एक तरफ पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा CM पद की दावेदारी पर हैं वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा भी सीएम पद की दावेदारी पेश कर चुकी हैं । इसके लिए वो बाकायदा अपने लिए विधायकी का टिकट चाह रही हैं। खबर उएह भी आ रही है कि कांग्रेस महासचिव और हुड्डा सरकार में मंत्री रहे रणदीप सिंह सुरजेवाला भी असेंबली चुनाव लड़ना चाहते हैं।
इन नेताओं के दावेदारी की उम्मीद जताने के बाद कांग्रेस नेतृत्व को एक सख्त संकेत दिया गया । दरअसल, हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया ने बुधवार को टिकटों के मंथन के लिए हुई बैठक के बाद मीडिया में कहा कि कोई भी मौजूदा सांसद असेंबली चुनाव नहीं लड़ सकता। सांसद का काम सिर्फ मौजूदा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि बुधवार को लगभग 15-16 टिकटों पर चर्चा हुई। आपको बता दें शनिवार तक लिस्ट के तैयार होने की संभावना है । सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अपने उम्मेद्वारिओं की घोषणा 7-8 सितंबर को कर सकती है। हरियाणा को लेकर नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है।
MLA’s Effigy Burnt In Rohtak : रोहतक विधायक के खिलाफ दलित समाज का गुस्सा फूटा, विधायक का पुतला फूंका
पंचकूला, हिसार, पानीपत, रेवा़ड़ी और करनाल समेत करीब आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में डेंगू…
हरियाणा के सिरसा से काले हिरण के शिकार को लेकर मामला गरमा गया है। दरअसल…
अक्सर ऐसा होता है दिल के मरीज खाने पीने में परहेज नहीं करते। ऐसे में…
पाक और अफगानिस्तान के बीच इस समय हिला डालने वाली जंग छिड़ी हुई है। दरअसल,…
भारत को सम्मानित करने वाले खिलाड़ियों की संख्या धीरे धीरे कम होती जा रही है।…
मनु भाकर का मामला चर्चाओं में हैं। हरियाणा से कई ऐसे युवा हैं जो देश…