होम / Strike In Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर

Strike In Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर

• LAST UPDATED : March 28, 2022

 

Strike In Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर

Strike In Haryana Roadways: हरियाणा के सिरसा में रोडवेज कर्मचारियों नेसिरसा से चंडीगढ़जाने वाली बस को रोककर चक्का जाम कर दिया है। केंद्रीय संगठनों के आह्वान पर हरियाणा में 28 व 29 मार्च की हड़ताल को सफल बनाने के लिए कर्मचारी संगठनों ने पूरी ताकत झोंक दी है। संगठनों ने दोनों दिन रोडवेज का चक्का जाम का दावा किया है। रविवार रात 10 से शिफ्टवाइज बिजलीकर्मी और सोमवार अलसुबह 3 बजे रोडवेज के कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे। कई जिलों में इसका असर भी दिखने लगा है। विभाग बसों के सुचारु संचालन के लिए तमाम प्रयास कर रहा है। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी एकता यूनियन हड़ताल में शामिल नहीं है और उसके सदस्य बसें चलाएंगे।

सिरसा में दिखा हड़ताल का असर Strike In Haryana Roadways

ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर सोमवार अल सुबह कर्मचारियों ने अपनी दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल शुरू कर दी। आपातकालीन सुविधा को छोड़ अन्य सभी सेवाएं बंद कर दी। रोडवेज कर्मचारियों ने सुबह चंडीगढ़ के लिए जाने वाली पहली बस को रोक दिया, इसके बाद बस सेवा बहाल नहीं हो पाई।

हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने सिरसा बस अड्डा परिसर के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए 2:50 पर चलने वाली सिरसा से चंडीगढ़ बस को रोककर हड़ताल शुरू कर दी। सिरसा रोडवेज महाप्रबंधक ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर बस को चलाने की बहुत कोशिश की लेकिन कर्मचारी टस से मस नहीं हुए।
कर्मचारी बस अड्डा परिसर के गेट के आगे धरना लगाकर बैठ गए। हड़ताल के चलते सुबह बसों पर सफर करने वाले यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ा। घर से निकले यात्री निजी वाहनों का सहारा लेकर एक जगह से दूसरी जगह तक जा रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य, दमकल, बिजली और अन्य सुविधाएं लोगों को मिल रही है।

भिवानी Strike In Haryana Roadways

जिले में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का व्यापक असर दिखा। रोडवेज की बस नहीं चलने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। मजबूरी में निजी बसों में सफर करना पड़ा। वहीं हड़ताली कर्मचारी नारेबाजी करते रहे।

 

हिसार Strike In Haryana Roadways

जिले में भी राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर देखने को मिला। निजीकरण व अन्य मांगों को लेकर सोमवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। रोडवेज यूनियन के प्रधान दलबीर किरमारा ने कर्मचारियों को संबोधित भी किया। उधर, हांसी में किलोमीटर स्कीम व प्राइवेट बस ही चल रहीं हैं। हड़ताल का मिलाजुला असर देखने को मिला।

आवश्यक सेवाएं बाधित नहीं होंगी Strike In Haryana Roadways

राज्य के सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, विश्वविद्यालयों, नगर निगमों, परिषदों, पालिकाओं, पंचायत राज संस्थाओं, सोसायटी व विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे। नीतिगत निर्णय के तहत जनहित को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सेवाओं को बाधित नहीं किया जाएगा। बिजली की बड़ी लाइनों की ब्रेकडाउन होने पर बिजली कर्मचारी हड़ताल पर रहते हुए बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास करेंगे।

हड़ताल की प्रमुख मांगें Strike In Haryana Roadways

सर्व कर्मचारी संघ के महासचिव सतीश सेठी ने कहा कि प्रमुख मांगों में पीटीआई व ग्रुप डी खेल कोटे के कर्मचारियों सहित छंटनी ग्रस्त सभी कर्मचारियों की सेवाएं बहाल करने, एनएचएम, गेस्ट टीचर सहित सभी प्रकार के अनियमित व ठेका कर्मचारियों को पक्का करने, पक्का होने तक समान काम समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करने, पुरानी पेंशन बहाल करने समेत अन्य मांगें हैं। बिजली संशोधन बिल-2022 को रद्द करने, वेतन विसंगतियों को दूर करने, एक्सग्रेशिया रोजगार स्कीम में लगाई गई शर्तों को हटाने, शिक्षा एवं स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने और आंगनबाड़ी, आशा व मिड डे मील वर्करों को कर्मचारी का दर्जा देने आदि हैं।

Strike In Haryana Roadways

Also Read: Ranbir Kapoor Spotted At Bandra बांद्रा में स्पॉट हुए रणबीर कपूर

Also Read: Fire in Police Malkhana पुलिस लाइन के मालखाने में लगी भीषण आग, 30 वाहन जले

Connect With Us : Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Arvind Kejriwal Haryana Road Show LIVE : अरविंद केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफे के बाद पहली बार चुनाव प्रचार करने पहुंचे हरियाणा
Haryana NCB : नशा तस्कर 2 किलो 399 ग्राम गांजा सहित काबू
Haryana Polls 2024 : प्रदेशभर में निकाले जा रहे फ्लैग मार्च, जनता को किया जा रहा जागरूक
MP Kartikeya Sharma : रायपुर रानी में कार्तिकेय शर्मा बोले- औद्योगिक क्रांति के साथ तमाम विकासात्मक कार्य हमारी प्राथमिकता
Haryana Assembly Election: 3 जिला पार्षदों ने थामा विनेश फोगाट के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन, जुलाना सीट पर पड़ेगा प्रभाव
Haryana Gangwar : ‘जो भी इस लड़ाई में आएगा वो’…., रोहतक में गैंगवार के बाद राहुल बाबा गैंग की धमकी
Haryana Assembly Election: ‘अगर हमें मौका मिला तो…’,चुनावी प्रचार में विनेश फोगाट का बड़ा बयान
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox