India News Haryana (इंडिया न्यूज), PM Modi’s Panipat Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 दिसम्बर के पानीपत दौरे को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा एवं व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त कर लिए गए है। एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल व एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर ममता सिंह ने रविवार को अधिकारियों के साथ सेक्टर 13/17 में कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर व्यवस्थाओं को जांचा। इस दौरान आईजी करनाल मंडल कुलविंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, डीआईजी पंकज नैन, एसपी सीआईडी अजीत सिंह शेखावत व अन्य अधिकारी साथ रहे।
एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल व एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर ममता सिंह ने इस दौरान हैलीपेड, रूट, पार्किंग व पंडाल के प्रत्येक सेक्टर की ड्यूटी के बारे में बातचीत कर आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारियों ने हर विषय पर बारीकी से चर्चा की। इसमें सुरक्षा के साथ पार्किंग की व्यवस्था रही।
पुलिस अधीक्षक पानीपत लोकेंद्र सिंह ने बताया कि जिला पुलिस माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर पूरी तरह से सतर्क है। सुरक्षा एवं व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं। हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। पानीपत समेत कई जिलों से पुलिस बल मंगवाया गया है।
कार्यक्रम में 13 एसपी, 40 डीएसपी समेत करीब 3500 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था को संभाल रहे हैं। जिला में 58 नाके लगाए गए हैं। इनमें 38 नाके पंडाल के आसपास और 20 नाके आउटर में लगाए गए हैं। पंडाल में प्रवेश करने वाले द्वार पर 42 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। यहां प्रत्येक व्यक्ति की बारीकी से चेकिंग होगी। इसके बाद ही उनको अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी को जिम्मेदारी के साथ निर्वहन कर रहें है। उन्होंने आमजन से भी इसमें सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने लोगों की सुविधा को देखते हुए रूट प्लान बनाया है। सभी लोग निर्धारित रूट का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएं। इसके साथ अपनी पार्किंग में ही वाहनों को खड़ा करें।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Road Accident : हांसी में सड़क हादसे में एक…
चिंतन शिविर में महिला एवं बाल विकास के हर पहलू की गई बारीकी से चर्चा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij on Dallewal Health : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री…
ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने देशवासियों को अयोध्या में रामलला की प्राण…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), All India Civil Services Basketball Competition : दिल्ली में तीन जनवरी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), India China HMPV Virus Cases : देश में कोरोना वायरस…