प्रदेश की बड़ी खबरें

Stubble Burning: पराली की परेशानी के लिए निकला समाधान, जानिए कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Stubble Burning: हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे कृषि प्रधान राज्यों में पराली जलाने की समस्या विकराल होती जा रही है, जिसके कारण पर्यावरण प्रदूषण और मिट्टी की गुणवत्ता में गिरावट हो रही है। इस समस्या का समाधान सूक्ष्म जीवों की मदद से खोजने की दिशा में कई वैज्ञानिक शोध कर रहे हैं।

माइक्रोबायोलॉजी पर हुई चर्चा

जीजेयू में आयोजित माइक्रोबायोलॉजी पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में इस पर विशेष चर्चा की गई। प्रोफेसर आरसी कुहाड़ के अनुसार, धरती पर लगभग एक ट्रिलियन सूक्ष्म जीवाणु (माइक्रोबायोम) हैं, जिनमें से केवल 10 प्रतिशत पर ही वैज्ञानिक शोध कर पाए हैं। उनका मानना है कि सूक्ष्म जीवों के 90 प्रतिशत हिस्से पर काम कर समाधान निकाला जा सकता है।

NewlyWed Bride: नई नवेली दुल्हन के अगले दिन ही दिखे ऐसे रंग, पति-सास को नशीली चाय पिलाई और फिर…

पराली को खाद में बदलने की प्रक्रिया में सूक्ष्म जीवों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है, लेकिन बाजार में उपलब्ध डी-कंपोजर फिलहाल पराली के कुछ हिस्सों को ही नष्ट कर पाते हैं। विशेषकर, लिग्निन नामक तत्व, जो पराली का सबसे मजबूत हिस्सा होता है, उसे तोड़ने में मुश्किल आती है। इस चुनौती से निपटने के लिए माइक्रोबायोलॉजिस्ट ऐसे सूक्ष्म जीवों की खोज कर रहे हैं, जो लिग्निन को तोड़ने में सक्षम हो।

नए डी-कंपोजर तैयार किए जा रहे

इसके लिए फफूंदी और जीवाणुओं के मिश्रण से नए डी-कंपोजर तैयार किए जा रहे हैं, जो पराली को पूरी तरह से खाद में बदलने में मदद करेंगे। इस दिशा में भारतीय कृषि विज्ञान अनुसंधान संस्थान (ICAR) की प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. लवलीन शुक्ला शोध कर रही हैं। सूक्ष्म जीवों के इस नए उपयोग से न केवल पराली जलाने की समस्या हल हो सकती है, बल्कि यह किसानों के लिए एक आर्थिक रूप से लाभकारी और पर्यावरणीय दृष्टि से स्थायी समाधान बन सकता है।

Haryana Government: हरियाणा सरकार की नई योजना, महिलाओं को मिलेगा 3 लाख रुपये तक का सस्ता लोन

Shruti Chaudhary

Share
Published by
Shruti Chaudhary

Recent Posts

Haryana Open Kids Athletics Championship में ‘मिशन उदय’ का जलवा, 2 रजत और 2 कांस्य पदक जीते

एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…

27 mins ago

Haryana State Election Commission : मतदाता सूचियों को तुरंत कराया जाए अपडेट, अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को  

राज्य चुनाव आयोग ने 5 नगर निगमों, 3 नगर परिषदों और 26 नगर समितियों में मतदाता सूचियों को अपडेट करने…

3 hours ago