होम / Student Attacked Lecturer In Bhiwani : भिवानी के स्कूल में छात्र ने किया लेक्चरर पर हमला, जान से मारने की धमकी भी दी

Student Attacked Lecturer In Bhiwani : भिवानी के स्कूल में छात्र ने किया लेक्चरर पर हमला, जान से मारने की धमकी भी दी

BY: • LAST UPDATED : May 15, 2024

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज), Student Attacked Lecturer In Bhiwani : भिवानी जिले के सांगा गांव स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक छात्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लेक्चरर पर हमला कर सिर फोड़ दिया। बताया जा रहा है कि छात्र के प्रेक्टिकल में अनुपस्थित रहने के कारण बोर्ड ने उसका रिजल्ट रोक लिया था, इससे नाराज छात्र ने यह हमला किया। घायल लेक्चरर को भिवानी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना के दौरान स्कूल में लगभग एक घंटे तक हंगामा मचा रहा।

Student Attacked Lecturer In Bhiwani : दोस्तों के साथ डंडे लेकर स्कूल में घुसा

जानकारी मुताबिक़ मदीना गांव के रहने वाले लेक्चरर राजकुमार, जो हिंदी विषय पढ़ाते हैं, उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा का एक छात्र प्रेक्टिकल में अनुपस्थित था, जिस कारण हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने उसका रिजल्ट रोक दिया। इस पर नाराज होकर छात्र अपने दोस्तों के साथ डंडे लेकर स्कूल में घुसा और स्कूल में घुसकर स्टाफ के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।

सदर थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी

जब राजकुमार ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो 12वीं कक्षा के छात्र ने उनके सिर पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे उनका सिर फूट गया और वे खून से लथपथ हो गए। छात्र ने इसके बाद उन्हें जातिसूचक गालियां और जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के दौरान स्कूल में करीब एक घंटे तक हंगामा मचा। घायल लेक्चरर को स्कूल स्टाफ ने भिवानी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं सदर थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT